Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions in Hindi for...

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,




Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न


IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. किस भारतीय ऋणदाता ने हाइब्रिड एन्युइटी-पीपीपी मॉडल के तहत वाराणसी में निर्माण करने के लिए पहले सेवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) को निधि देने के लिए 156 करोड़ रुपये जुटाए हैं?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) येस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक


Q2. मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने घरेलू और साथ ही साथ देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई के विदेशी मुद्रा बांड कार्यक्रमों पर रेटिंग की पुष्टि की है. एसबीआई के मौजूदा अध्यक्ष कौन हैं?
(a) रजनीश कुमार
(b) अरुंधति भट्टाचार्य
(c) राकेश सेठी
(d) सुनील मेहता
(e) उषा अनंतसुब्रमण्यन

Q3. किस कंपनी ने इस वर्ष अब तक 75% से अधिक की बढ़ोतरी के साथ पहली तिमाही में 6 ट्रिलियन मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है?
(a) विप्रो लिमिटेड
(b) टाटा पावर
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
(d) भारती एयरटेल
(e) इंफोसिस

Q4. रिजर्व बैंक की चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति के अनुसार, 2017-18 के लिए वास्तविक सकल मूल्य वृद्धि (GVA) की वृद्धि का अनुमान अगस्त 2017 अनुमानित 7.3% के मुकाबले ________ प्रतिशत कम हो गया है, जो समान रूप से संतुलित है.
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.8 प्रतिशत
(e) 6.7 प्रतिशत

Q5. GST समिति ने GST की दरों को सूखे आमों, खखरा, सादी चपाती, बिना ब्रांड वाली नमकीन, बिना ब्रांड वाली आयुर्वेदिक दवाओं और कागज के अपशिष्टों पर 12 प्रतिशत से __________ तक कम करने का निर्णय लिया है.
(a) 6%
(b) 5%
(c) 8%
(d) 9%
(e) 7%

Q6. चालू वित्त वर्ष (2017-18) में आरबीआई ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- NRLM के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूहों, एसएचजी, को _____ पर निधि प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 
(a) 6 प्रतिशत
(b) 5 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 8 प्रतिशत
(e) 7 प्रतिशत

Q7. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि 01 जून 2017 को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित आधार संशोधन नियम, 2017, धन-शोधन निवारण (रिकॉर्ड्स का रखरखाव) के तहत बैंक खाते में आधार को जोड़ना अनिवार्य है. पीएमएलए और इसके तहत अधिसूचित नियमों को कब से प्रभावी ढंग से लागू किया गया है?
(a) 01 जुलाई 2007
(b) 01 जुलाई 2006
(c) 01 जुलाई 2008
(d) 01 जुलाई 2005
(e) 01 जुलाई 2002

Q8. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में __________ को नियुक्त किया है.
(a) मनोज कुमार
(b) राकेश पहवा
(c) सुरेश सेठी
(d) एपी सिंह
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q9. निम्न में से किस बैंक ने अपने हैकथॉन के दूसरे संस्करण को ‘डिजिटाइज फॉर बैंक’ के रूप में नामित किया है. यह हैकथॉन 1 से 12 नवम्बर 2017 तक आयोजित किया जाएगा.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ बड़ौदा

Q10. अपने दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस (फॉल 2017) में, विश्व बैंक ने 2017-18 के लिए अनुमानित जीडीपी विकास दर _______ को 7.2% से कम कर दिया था.
(a) 7.0 प्रतिशत
(b) 7.3 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) 6.7 प्रतिशत
(e) 7.1 प्रतिशत

Q11. __________ ने मोबिक्विक के साथ मिलकर एक सह-ब्रांडेड वॉलेट ‘इंडसइंड मोबिक्विक’ के शुभारंभ की घोषणा की गई थी, जो अपने ग्राहकों को अपने खातों का उपयोग करके ‘डायरेक्ट डेबिट फीचर’ के साथ मोबीकीविक नेटवर्क पर भुगतान करने की अनुमति देता है.
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) इंडसइंड बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q12. भारत की इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EEPC) ने SMEऔर मर्चेंट निर्यातकों को वित्तपोषण के लिए आसान पहुंच प्रदान करने के लिए _________________ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) कॉर्पोरेशन बैंक
(e) बंधन बैंक

Q13. एक नई विश्व भुगतान रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार और एनपीसीआई की पहल से 2016 से 2020 तक गैर-नकद लेनदेन में 26.2 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर बढ़ेगी. NPCI में “P” का क्या अर्थ है?
(a) Pollution
(b) Piece
(c) Purchase
(d) Product
(e) Payment

Q14. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए भारत सरकार ने 2 वर्षों में _______________ के आवंटन की घोषणा की है.
(a) 17.34 लाख करोड़ रुपये
(b) 34.18 लाख करोड़ रुपये
(c) 2.11 लाख करोड़ रुपये
(d) 5.23 लाख करोड़ रुपये
(e) 10.17 लाख करोड़ रुपये

Q15. ब्याज दर में लेनदेन के लिए कानूनी इकाई पहचानकर्ता (LEI) अनिवार्य करने के बाद, विदेशी मुद्रा और क्रेडिट व्युत्पन्न बाजार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने _______ से अधिक कुल फंड आधारित और गैर-निधि आधारित एक्सपोजर वाले कंपनियों के लिए एलआईआई अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया है.
(a) 5 करोड़ रुपये
(b) 10 करोड़ रुपये
(c) 15 करोड़ रुपये
(d) Rs 20 करोड़ रुपये
(e) 25 करोड़ रुपये



You may also like to Read:



Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



CRACK IBPS PO 2017




11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Banking Awareness Questions in Hindi for IBPS RRBs PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1