प्रिय पाठकों,
IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. नाबार्ड, देश की सेवा के लिए दिवंगत प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा _________ को स्थापित किया गया.
(a) 12 जुलाई 1982
(b) 01 जनवरी 1949
(c) 19 जुलाई 1980
(d) 15 अप्रैल 1969
(e) 05 नवम्बर 1982
Q2. नाबार्ड मिशन प्रभावी क्रेडिट सहायता, संबंधित सेवाओं, संस्था विकास और अन्य नवीन पहलो के माध्यम से स्थायी और न्यायसंगत कृषि और ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देना के लिए किया गया. NABARD में “R” से क्या तात्पर्य है?
(a) Regional
(b) Rural
(c) Reconstruction
(d) Revised
(e) Remittance
Q3. एसएटी एक संवैधानिक संस्था है जो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अधिनियम, 1 99 2 की धारा 15 K प्रावधानों के तहत स्थापित है. SAT से क्या तात्पर्य है –
(a) Securities Appellate Tribunal
(b) Securities Appellate Treaty
(c) Securities Association Tribunal
(d) Saving Appellate Tribunal
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना की गई थी –
(a) 12 अप्रैलl 1999
(b) 12 अप्रैल 1992
(c) 12 अप्रैल 1949
(d) 12 अप्रैल 1990
(e) 12 अप्रैल 1995
Q5. नाबार्ड ___________ प्रारंभिक पूंजी के साथ स्थापित किया गया था
(a) 200 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 500 करोड़ रुपये
(d) 100 करोड़ रुपये
(e) 1000 करोड़ रुपये
Q6. आरबीआई के पहले गवर्नर कौन है?
(a) सी.डी. देशमुख
(b) जेम्स ब्रैड टेलर
(c) ओसबोर्न स्मिथ
(d) रघुराम राजन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q7. भारत के अनुसूचित बैंक है-
(a) आरबीआई अधिनियम, 1934 की पहली अनुसूची में शामिल
(b) आरबीआई अधिनियम, 1934 की पहली अनुसूची में शामिल नहीं
(c) आरबीआई अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल
(d) आरबीआई अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में शामिल नहीं है
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. अप्रैल 2017 में निम्न में से किस बैंक का एसबीआई के साथ विलय नहीं हुआ?
(a) स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर
(b) स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
(c) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
(d) ऐक्सिस बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. निम्न में से कौन सा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) फेडरल बैंक
(b) येस बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) यूको बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q10. किस निजी क्षेत्र के बैंक का हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक में विलय किया गया?
(a) आईएनजी वैश्य बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) लक्ष्मी विलास बैंक
(d) जम्मू और कश्मीर बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. फिक्की(FICCI) का इतिहास स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष, उसके औद्योगिकीकरण और इसकी सबसे तेजी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरने के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है. FICCI में “F” से क्या तात्पर्य है?
(a) Follower
(b) Federal
(c) Financial
(d) Federation
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q12. एक्ज़ीम बैंक के पहले अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कौन थे?
(a) रवनीत कौर
(b) टीसीए रंगनाथन
(c) आर सी शाह
(d) कल्याण बनर्जी
(e)यदुवेंद्र माथुर
Q13. भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली ईसीजीसी लिमिटेड को ______________ में स्थापित किया गया था ताकि देश से निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रेडिट रिस्क बीमा और संबंधित सेवाओं के लिए निर्यात किया जा सके.
(a) 1935
(b) 1982
(c) 1964
(d) 1949
(e) 1957
Q14. ईसीजीसी अनिवार्य रूप से एक निर्यात प्रोत्साहन संगठन है, जो भारतीय निर्यातकों की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार के लिए उन्हें क्रेडिट बीमा कवर प्रदान करता है. ECGC में “G” से क्या तात्पर्य है?
(a) Guarantee
(b) General
(c) Government
(d) Grameen
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q15. एआईआईबी एक नई बहुपक्षीय वित्तीय संस्था है जो एशिया में चुनौतिपूर्ण बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न देशो को एक साथ लाने के लिए स्थापित किया गया. AIIB से क्या तात्पर्य है-
(a) Asian Infrastructure Investment Bureau
(b) Asian Infrastructure Investment Bank
(c) Association Infrastructure Investment Bank
(d) Asian International Investment Bank
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
You may also like to Read:
- Banking Awareness Questions- Quiz for Bank Exams
- National Static Awareness
- International Static Awareness