Q1. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी), किस अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था?
(a) सिडबी अधिनियम -198 9
(b) सिडबी अधिनियम -1987
(c) सिडबी अधिनियम -1986
(d) सिडबी अधिनियम -1985
(e) सिडबी अधिनियम -1990
Q2. बैंकों द्वारा कितने प्रकार के पीएसएलसी(PSLCs) जारी किए जा सकते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) आठ
(e) दस
Q3. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं?
(a) कृषि
(b) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
(c) निर्यात क्रेडिट
(d) शिक्षा
(e) उपरोक्त सभी
Q4. सेवा उद्यमों में एमएसएमईडी अधिनियम 2006(MSMED Act 2006 ) के अनुसार सूक्ष्म उद्यम द्वारा उपकरणों में अधिकतम निवेश की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख
(e) 25 लाख
Q5. विनिर्माण उद्यमों में एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के अनुसार माइक्रो एंटरप्राइज़ द्वारा उपकरणों में निवेश की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 5 लाख
(b) 10 लाख
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख
(e) 25 लाख
Q6. निम्नलिखित में से कौन पीएसएलसी(PSLCs) के विक्रेता और खरीदार हैं?
(a) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (SCBs)
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs)
(c) लोकल एरिया बैंक (LABs)
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q7. आरबीआई(RBI’s) के ____________ का उपयोग करके प्राथमिकता क्षेत्र ऋण प्रमाण पत्र (PSLCs) के द्वारा कारोबार किया जा सकता है
(a) ई-कुबेर पोर्टल
(b) एनईएफटी
(c) आरटीजीएस
(d) सचेत
(e) एनपीसीआई
Q8. मेट्रोपॉलिटन शहरों में प्राथमिकता क्षेत्र के तहत आवास ऋण की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 35 लाख
(b) 40 लाख
(c) 45 लाख
(d) 55 लाख
(e) 80 लाख
Q9. ________________ एक ऐसा उद्यम है जहां संयंत्र और मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपये से अधिक नही हो सकता.
(a) माइक्रो उद्यम
(b) मध्यम उद्यम
(c) लघु उद्यम
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q10. संयंत्र और मशीनरी में एमएसएमईडी अधिनियम 2006(MSMED Act 2006) के अनुसार एक लघु उद्यम द्वारा निवेश की अधिकतम सीमा क्या है?
(a) 5 करोड़
(b) 10 करोड़
(c) 15 करोड़
(d) 20 करोड़
(e) 25 करोड़
Q11. निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक ने भारत का पहला “संपर्क कम मोबाइल भुगतान समाधान” लॉन्च किया है?
(a) आईसीआईसीआई
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) इंडस बैंक
(d) साउथ इंडियन बैंक
(e) कर्नाटक बैंक
Q12. प्रायरिटी सेक्टर लैंडिंग सर्टिफिकेट (PSLC) की समाप्ति तिथि(expiry date) क्या है?
(a) 01 अप्रैल
(b) 31 मार्च
(c) 30 जून
(d) 01 जनवरी
(e) 31 जुलाई
Q13. ____________ बैंकों द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र हैं जोकि अपने प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण लक्ष्यों से अधिक प्राप्त कर चुके हैं.
(a) वाणिज्यिक पत्र
(b) जमा प्रमाणपत्र
(c) राजकोष चालान
(d) प्राथमिकता क्षेत्र ऋण प्रमाण पत्र
(e) इनमे से कोई भी नहीं
Q14. निम्नलिखित में से क्या एक ई-बैंकिंग सॉफ्टवेयर नहीं है?
(a) ईसीएस
(b) आरटीजीएस
(c) पीआईपीएस
(d) एनईएफटी
(e) इनमे से कोई भी नहीं
Q15. भारतीय बैंकिंग विनियमन अधिनियम वर्ष ____________ में पारित किया गया था
(a) 1989
(b) 1968
(c) 1949
(d) 1948
(e) 1935