Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness for IBPS RRB Mains...

Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016

Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1.  FSDC से क्या तात्पर्य है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. ___________ को भारत में पहला पूर्ण बैंकिंग राज्यघोषित किया जोकि
सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधा सफलतापूर्वक प्रदान करने के लिए सुनिश्चित किया और
कुल वित्तीय समावेशन को लागू किया
.
(a) महाराष्ट्र                      
(b) केरल
(c) हिमाचल प्रदेश            
(d) उत्तराखंड
(e) गुजरात
Q3. भारतीय रिजर्व
बैंक ने_______ उद्देश्य के साथ “सीमांत स्थायी सुविधा” शुरू की है
:
(a) मुद्रास्फीति की
दर को नियंत्रित करना
(b) लंबी अवधि के
अंतर-बैंक दरों में से युक्त अस्थिरता
(c) रात भर अंतर-बैंक
दरों में अस्थिरता युक्त
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. _____________  रिवर्स बंधक योजनाके लाभार्थी हैं.
(a) सरकारी कर्मचारी    
(b) वरिष्ठ नागरिक
(c) बेरोजगार व्यक्ति     
(d) बीपीएल श्रेणी के
व्यक्ति
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. भारतीय रिजर्व
बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया
(a) 1949                                               
(b) 1952   
(c) 1955                                               
(d) 1964
(e) 1935
Q6. निम्नलिखित में
से कौन राजकोषीय नीति के साथ सम्बंधित है
?
1. सीमांत स्थायी
सुविधा
2. मुद्रा का
अवमूल्यन
3. बाजार स्थिरीकरण
योजना
(a) 1 और 2                          
(b) केवल 3    
(c) 2 और 3                          
(d) केवल 2
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. ______  बैंक की कुल जमा का प्रतिशत
है जोकि बैंक द्वारा तरल सम्पति के रूप में रखा जाता है
.
(a) सांविधिक तरलता
अनुपात (एसएलआर)
   
(b) नकद आरक्षित
अनुपात (सीआरआर)
(c) सांविधिक आरक्षित
अनुपात
            
(d) नकद अनुपात
(e) सीमांत स्थायी
सुविधा (एमएसएफ)
Q8. भारत में विनिमय
दर पर निर्भर करती है
:
1. सरकारी नीति
2. मांग-आपूर्ति बल
3. मौद्रिक नीति के
उद्देश्य
(a) केवल 2                          
(b) 2 और 3    
(c) 1 और 2          
(d) 1, 2 और 3
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. जमानती ऋण और ऋण
दायित्व
(CBLO) ________ है.
(a) मनी मार्केट
इंस्ट्रूमेंट
  
(b) मौद्रिक नीति का
साधन
 
(c) जोखिम कवर के
प्रकार
    
(d) शेयर बाजार साधन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. अक्सर, हम अखबारों में पढ़ते है कि आरबीआई ने रेपो दर
और रिवर्स रेपो दर में कुछ आधारभुत बिंदुओं पर बदलाव किया. उन आधारभुत बिंदुओं से
क्या तात्पर्य है
?
(a) सौ अंक का दस %   
(b) 1 का सौवा
(c) 1% का दसवां                     
(d) 100 का दस%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में
से किन खातों पर बैंक डिपाजिट पर आम तौर पर ब्याज का भुगतान नहीं करता
?
(a) बचत खाता                 
(b) चालू खाता
(c) फिक्स्ड डिपॉजिट
अकाउंट
   
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. ‘Fiat Money’ को _________ प्रकार के धन
के रूप में भी परिभाषित किया जा सकता है.
(a) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार
(b) सोने के एवज में
अस्थायी रूप से स्वीकार करना
(c) जमा के रूप में
सोने या चांदी रखना
(d) सरकार द्वारा
पैसे के रूप डिकरी करना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से क्या डिमांड-पुल मुद्रास्फीति का कारण हो सकता है?
(a) उपभोग व्यय में
गिरावट
(b) ऋण दरों में वृद्धि
में तेजी
(c) आयकर में भारी
गिरावट
(d) प्रत्यक्ष करों
में वृद्धि
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. भारतीय रिजर्व
बैंक की ____________ में भूमिका नहीं निभाता है?
(a) एक क्लियरिंग
हाउस की भूमिका में
(b) सरकार के लिए एक
बैंकर की भूमिका
(c) प्रबंध विदेशी
मुद्रा
(d) आम जनता से जमा स्वीकारना
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कौन सिक्को की ढलाई की
मात्रा निर्धारित करता है
?
(a) भारत सरकार
(b) भारतीय रिजर्व
बैंक
(c) या तो (a) या (b)
(d) उपरोक्त सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(b)
2. Ans.(b)
3. Ans.(c)
4. Ans.(b)
5. Ans.(a)
6. Ans.(c)
7. Ans.(a)
8. Ans.(c)
9. Ans.(a)
10. Ans.(b)
11. Ans.(b)
12. Ans.(d)
13. Ans.(c)
14. Ans.(d)
15. Ans.(a)



Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Banking Awareness for IBPS RRB Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *