खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।।
– रामधारी सिंह दिनकर
अर्थात अगर मनुष्य चाह ले, तो वह किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकता है, मनुष्य का आत्मविश्वास ही है, जो उसे कुछ भी कर गुजरने के लिए प्रेरित करता है। आपको आपने आसपास बहुत से लोग मिल जायेंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ बढ़ा करने की ठान ली और उसमें सफलता प्राप्त की, ऐसे लोगों से आप अपनी जिन्दगीं में प्रेरणा ले सकते हैं।
adda247 का हमेशा प्रयास रहता है कि वह उन सभी उम्मीदवारों की मदद कर सके, जो बैंकिंग या अन्य सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं। बैंकर्सअड्डा सभी बैंकिंग परीक्षाओं जैसे SBI PO, SBI CLERK, IBPS PO, IBPS CLERK, IBPS RRB, RBI, LIC ADO आदि की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की अध्ययन सम्बन्धी सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता है। इसके साथ हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने सभी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करते रहें, ताकि उनकी तैयारी के महत्वपूर्ण समय में किसी भी तरह की निराशा उन्हें घेर न सकें।
किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को महज अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा देना जरुरी नहीं होता है, बल्कि यह भी जरुरी है कि परीक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे। परीक्षा के प्रति उत्साह बानाए रखने के लिए सबसे जरुरी है, खुद पर विश्वास होना। यदि आप के अन्दर आत्मविश्वास की कमी है, तो आप किसी भी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद पर भरोसा करना सीखें।
अगर वेग से बहती नदी को पार करना हैं, तो उसमें कूदने के लिए सबसे आवश्यक है कि आप के अन्दर आत्मविश्वास हो कि आप उस नदी को पार कर सकते हैं, नदी को पार करने के लिए तैयारी अवश्यक है पर उसके साथ साहस भी जरुरी है कि आप उस नदी को पार करने के लिए उसमें कूद भी सकें। प्रतियोगी परीक्षा के भंवर में कूदने का निश्चय अगर आपने कर लिया है, तो खुद पर भरोसा रखें कि सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। हो सकता है कि शुरू में आपको असफलता मिले, लेकिन अगर आप दृढ विश्वास के साथ संघर्ष करते हैं तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें:
IBPS PO मेंस 2019 – Reading Comprehension, ऐसे करें solve?
IBPS Clerk 2019 : पज़ल्स हल करने के लिए टिप्स और ट्रिक्स!
IBPS PO मेंस डिस्क्रिप्टिव टेस्ट : ये हैं महत्वपूर्ण टॉपिक
IBPS PO Mains में कैसे पायें अंग्रेजी अनुभाग में सफलता