Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains में कैसे पायें...

IBPS PO Mains में कैसे पायें अंग्रेजी अनुभाग में सफलता

IBPS PO Mains में कैसे पायें अंग्रेजी अनुभाग में सफलता | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS PO Mains 30 नवंबर 2019 को आयोजित होने जा रहा है और अब अंतिम परीक्षा के लिए केवल 15 दिन शेष हैं. इसमें उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को अवश्य ही यह अहसास हो गया होगा कि वे प्रतिष्ठित नौकरी प्राप्त करने से केवल एक कदम दूर हैं. हम सभी जानते हैं कि IBPS PO एक बेहतरीन नौकरी है जिसमें केवल कुछ ही उम्मीदवार अंतिम चयन प्राप्त कर पाते हैं. जैसा की प्रतियोगिता प्रत्येक परीक्षा के साथ बढती जा रही है, उसी के अनुसार सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफलता पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. 
हम जानते हैं कि बैंक PO मुख्य परीक्षा में प्रत्येक अनुभाग महत्वपूर्ण है और यदि आप इनमें से किसी एक में भी बेहतर नहीं हैं तो आप अंतिम कट-ऑफ में सफल नहीं हो सकते. इन सभी अनुभागों के समान रूप से अध्यन और अभ्यास के साथ आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
अधिकतर उम्मीदवार के लिए अंग्रेजी अनुभाग एक कठिन अनुभाग साबित होता है, और जिस प्रकार आजकल IBPS ने इस अनुभाग के कठिनाई स्तर में वृद्धि की है उसे देखते हुए इसे एक कठिन अनुभाग माना जा सकता है. पूरी मेहनत के साथ अध्यन करने और अभ्यास करने के बाद भी छात्र कभी कभी अंग्रेजी खंड की कट ऑफ पार नहीं कर पाते या अपेक्षित अंक प्राप्त नहीं कर पाते. सबसे पहले हम सभी को समझने की जरूरत है, अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है जिसमें मात्रा और तर्क जैसे दैनिक प्रयासों की आवश्यकता होती है, हालांकि इसमें उनकी तरह गणना शामिल नहीं है, लेकिन हां इस अनुभाग में पालन किए जाने वाले नियमों को पकड़ने के लिए अभ्यास की आवश्यकता है. इस खंड में हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार IBPS PO मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी अनुभाग में किस प्रकार बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले कि हम इसकी रणनीति के बारे में चर्चा करें, आइए IBPS PO मेन्स 2019 के लिए इंग्लिश सेक्शन मार्किंग स्कीम और अन्य विवरणों पर एक नज़र डालते हैं.

क्रम.संख्या टेस्ट का नाम(Objective) प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
1 अंग्रेजी भाषा 35 40 40 मिनट

IBPS PO Mains 2019 के लिए अंग्रेजी भाषा अनुभाग के महत्वपूर्ण टॉपिक

Reading Comprehension:
यह PO Mains परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. परीक्षा में 2 RC पूछी जा सकती हैं.RC के टॉपिक banking, finance, and economy पर आधारित हो सकते हैं. अंग्रेजी अनुभागों में अन्य टॉपिक की तुलना में Reading Comprehension आमतौर पर आसान होता है. यदि आप इस टॉपिक में अच्छे हैं तो आप सबसे पहले इस टॉपिक के साथ शुरुआत कर सकते हैं.
Spotting Errors/Sentence Errors/Improvements:
यह टॉपिक व्याकरण के नियमों पर आधारित है. लेकिन यदि सभी नियम आपके दिमाग में रहते हैं और आप इनका अच्छी तरह से अध्यन करते हैं तो आपको इस टॉपिक का सबसे पहले प्रयास करना चाहिए. error detection पर आधारित प्रश्नों को आपको सावधानीपूर्वक पढना चाहिए अक्सर इसमें ऐसी error होती हैं जो छात्रों की नज़रों से छूट जाती हैं और अधिकतर छात्र No Error का चयन करते हैं. कबी भी तुक्के न मारें, हमेशा सावधानीपूर्वक प्रश्न का अध्यन करें.
Para Jumbles:
यदि आप इस भाग में इतने बेहतर नहीं हैं इसके बावजूद भी आप इस अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आपको केवल दो भागों के मध्य संबंध ज्ञात करना है और इसके लिए शब्द सीमा को ध्यान में रखते हुए सही उत्तर का चयन करना है. इसमें कई बार आपको विकल्प वाक्य के क्रम के साथ असमंजस में दाल सकते हैं.
Fillers:
इस भाग में आपको अधिक समय नहीं लगेगा. आप इसे आरंभ में भी कर सकते हैं. आपको इसमें दिए गये रिक्त स्थान के लिए सबसे बेहतर विकल्प का चयन करना होगा.
Cloze test:
यह भी अंग्रेजी अनुभाग का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है. छात्र इस टॉपिक में भी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले आपको पैराग्राफ को पढना चाहिए ताकि आप इसके पीछे के विचार के बार में जान सकें.
Starters:
Starters मुख्य रूप से बैंक PO परीक्षा में पूछे जाते हैं. यदि आपने इसका अभ्यास अच्छे से किया है तो आप बिना किसी परेशानी के इसे हल कर सकते हैं. यह प्रश्न समय लेने वाले हो सकते हैं तो हम आपको यह सलहा देंगे की इसका प्रयास सभी प्रश्नों को करने के बाद करें.
Inferences:
यह मुख्य परीक्षा का एक भाग है, inference प्रश्न कभी कभी आपको परेशान कर सकते हैं. इसमें आपको inference दिया जायेगा जिसमें आपको इसके नीचे दिए गए पैराग्राफ के मध्यम से ढूंढना होगा से या आपको एक पैराग्राफ दिया जाएगा और inference कुछ विकल्प दिए जायेंगे जो संभवता पैराग्राफ में दी गई जानकारी को  औचित्य साबित कर सकते हैं.
Coherent Paragraph:
इन प्रश्नों में, उम्मीदवारों को कुछ कथन दिए जायेंगे जो एक coherent paragraph बनाते हैं. इसके साथ ही एक बयान होगा जो तार्किक अनुक्रम बनाने के लिए अन्य बयानों के साथ फिट नहीं होगा.
Phrasel Verb: आप इस विषय से प्रश्न पूछे जाने की अपेक्षा कर सकते हैं. इस टॉपिक से अधिक प्रश्न भले ही न पूछे जाएँ लेकिन IBPS PO मुख्य परीक्षा के नज़रिय से आपको इसका ज्ञान होना आवश्यक है.

IBPS PO मेन्स के लिए किस प्रकार करे अंग्रेजी की तैयारी?

  • यदि आप अंग्रेजी अनुभाग के नियमों और अवधारणाओं से अच्छी तरह परिचित हैं, तो अभ्यास ही सफलता की एकमात्र कुंजी है.
  • विभिन्न महत्वपूर्ण टॉपिक के नोट्स बनाएं यह नोट्स अंतिम दिनों में रिविसन के समय आपके लिए बहुत सहायक हो सकते हैं.
  • पत्रिका और अखबार दैनिक रूप से पढने की आदत डालें यह आपके पढने के कौशल को बेहतर कर सकता है.
  • एक अध्यन सारणी बनाइए और पहले दिन से इसके अनुसार कार्य करिए.
  • उन टॉपिक पर अपना अधिक समय नष्ट मत कीजिये जिसमें आप अच्छे नहीं हैं. IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक को पूरा करने पर ध्यान केन्द्रित कीजिये.
  • अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए सबसे बेहतर मॉक टेस्ट का अभ्यास करें. यह आपको आपके प्रदर्शन का विश्लेषण करने में सहायता प्रदान करेगा और आप इसकी सहायता से अपने कमजोर और मजबूत पक्षों को जान पायेंगे.
  • अनुभाग वार टेस्ट से अभ्यास करें और इस खंड के लिए अपने अभ्यास पर भी एक नज़र रखें. ताकि आप विशेष टॉपिक पर भी दयां दे पायें.
  • अपनी Reading और vocabulary को बेहतर बनाएं. IBPS PO Mains English language में बेहतर बनने के लिए यह एक बेहतरीन ट्रिक है.
इन्हें भी पढ़ें 

Click here to get free study material for IBPS PO Mains 2019

IBPS PO Mains में कैसे पायें अंग्रेजी अनुभाग में सफलता | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS PO Mains में कैसे पायें अंग्रेजी अनुभाग में सफलता | Latest Hindi Banking jobs_5.1

TOPICS: