Direction (1-5): दिए गए प्रश्नों के अनुमानित मान की गणना करें: –
Directions (6-11): दिए गए पाई-आरेख में एक कर्मचारी के मासिक व्यय का वितरण दिया गया है। यदि कर्मचारी की मासिक आय 1.2 लाख है तथा वह हर महीने अपनी आय का 40% बचाता है, तो दिए गए डेटा के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिये:
नोट:1. आय = व्यय+बचत
2. निर्दिष्ट किए जाने तक व्यय वितरण को हर महीने समान माने।
Q6. कर्मचारी का जीवन शैली, परिवहन तथा कपड़ों पर मिलाकर औसत व्यय, कर्मचारी का परिवहन तथा दैनिक आवश्यकताओं पर औसत व्यय से कितना कम है?
(a) 8500
(b) 9000
(c) 12000
(d) 6500
(e) 7000
Q7. यदि गृह ऋण EMI तथा परिवहन पर व्यय क्रमशः10% तथा 20% बढ़ता है, तो कर्मचारी के बचत में लगभग प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिये, यदि कर्मचारी की आय सामान रहती है?
(a) 5%
(b) 7%
(c) 8%
(d) 10%
(e) 15%
Q9. यदि कर्मचारी की मासिक आय 20% कम हो जाती है तथा अब वह अपनी आय का 60% बचाता है, तो कर्मचारी का जीवनशैली पर मासिक व्यय कितना बढ़/घट जाता है?
(a) 5320
(b) 6650
(c) 4450
(d) 3420
(e) 4820
Q10. यदि कर्मचारी ‘अन्य’ पर व्यय का 75 % यात्रा पर व्यय करता है, तो यात्रा पर व्यय का कर्मचारी द्वारा कपड़ों तथा परिवाहन पर मिलाकर औसत व्यय से कितना अनुपात है?
(a) 15 : 44
(b) 17 : 44
(c) 21 : 47
(d) 44 : 15
(e) 17 : 41
Q11. कर्मचारी का जीवनशैली तथा दैनिक आवश्कताओं पर मिलाकर व्यय, उसकी बचत का कितना प्रतिशत है?
(a) 75.25%
(b) 73.75%
(c) 68.25%
(d) 65.75%
(e) 54.25%
Directions (12- 15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q12. 4, 2, 3, 6, 16, ?
(a) 63
(b) 65
(c) 67
(d) 69
(e) 72
Q13. 2, 92, 36, 66, 54, ?
(a) 56
(b) 42
(c) 68
(d) 72
(e) 60
Q14. 1024, 2304, 4032, 5040, ?, 945
(a) 2028
(b) 3780
(c) 2650
(d) 2525
(e) 3750
Q15. 4, 6, 12, 24, 44, ?
(a) 74
(b) 70
(c) 72
(d) 78
(e) 80
Solutions