Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 21 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 21 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

                                         
Q1. एक पाइप 36 मिनट में एक टैंक भर सकता है और दूसरा पाइप 48 मिनट में इसे भर सकता है, लेकिन एक तीसरा पाइप इसे 18 मिनट में खाली कर सकता है। पहले दो पाइप को शुरुआत में 16 मिनट के लिए खुला रखा जाता है फिर तीसरा पाइप भी खोला जाता है। कितने समय में टैंक खाली हो जायेगा?
(a) 120 मिनट
(b) 80 मिनट
(c) 96 मिनट
(d) 112 मिनट
(e) 144 मिनट
Q2. तीन पाइप -A, B और C हैं। A और B प्रवेशिका पाइप हैं और C निकासी पाइप है। पाइप-A अकेले, 1 घंटे में टैंक को भर सकता है और पाइप-C, पाइप -A की तुलना में 20% अधिक कार्य कुशल हैं। यदि पाइप-A और B एक साथ कार्य करते हुए 75/2   मिनट में टैंक को भरते हैं, तो ज्ञात कीजिये कितने समय में पाइप – A, B और C एक साथ कार्य करते हुए टैंक को भर सकते हैं? 
(a) 6 घंटे
(b) 4.5 घंटे
(c) 2.5 घंटे
(d) 3 घंटे
(e) 5 घंटे
Q3. दो पाइप P और Q अकेले क्रमशः 24 मिनट और 30 मिनट में एक टैंक भर सकते हैं और अकेले एक पाइप R, 2 मिनट में 8 गैलन बाहर फेंककर टैंक को खाली कर सकता है। सभी तीनों पाइप एक साथ कार्य करते हुए 20 मिनट में टैंक को भर सकते हैं। टैंक की क्षमता ज्ञात कीजिये।
(a) 80 गैलन
(b) 160 गैलन
(c) 320 गैलन
(d) 240 गैलन
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. एक टैंक से चार पाइप – A, B, C और D जुड़े हैं। A और D प्रवेशिका पाइप हैं तथा B और C निकासी पाइप हैं। जब सभी चार पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 40 मिनट में भर जाएगा। जब B और D को एक साथ खोला जाता है, तो टैंक 60 मिनट में भर जाएगा। यदि D, C से दोगुना कुशल है और A, C की तुलना में 25% अधिक कुशल है, तो A और C को एक साथ खोले जाने पर टैंक कितने समय में भरेगा?
(a) 120 मिनट
(b) 100 मिनट
(c) 90 मिनट
(d) 70 मिनट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 
Q5. दो पाइप P और Q टैंक A को क्रमशः 28 मिनट और 56 मिनट में भर सकते हैं और निकासी पाइप M, टैंक को 42 मिनट में खाली कर सकता है। टैंक A में 168 लीटर की क्षमता है। यदि सभी तीन पाइपों को टैंक B में (x – 24) मिनट के लिए खोला गया, उन्होंने एक साथ 90 लीटर टैंक भर दिया जो कि टैंक B की मात्रा का 25% है। ज्ञात कीजिये X  मिनट में टैंक B का कितना भाग भरेगा, यदि सभी पाइप P और Qऔर M को एकांतर रूप से P के साथ शुरू होने वाले प्रत्येक मिनट में उसके बाद क्रमशः Q और M खोला गया है?
(a) 5/36
(b) 7/36
(c) 9/38
(d) 7/38
(e) 7/39
Q6. 3 पाइप A, B और C हैं। A, 8 मिनट में एक बाल्टी भर सकता है। C, 18 मिनट में 18/5 बाल्टी भर सकता है और पाइप B, एक मिनट में 3/20 बाल्टी भर सकता है। इन पाइपों को एकांतर रूप से टैंक में खोला जाता है, A से शुरू होने वाला 1 मिनट, फिर C, फिर B। यदि टैंक 2 घंटे बाद भर जाता है, तो टैंक का आयतन ज्ञात कीजिये यदि बाल्टी की क्षमता 5 लीटर है।
(a) 88 लीटर
(b) 95 लीटर
(c) 90 लीटर
(d) 105 लीटर
(e)  92 लीटर
Q7. पाइप A, 45 घंटे में एक टैंक भर सकता है, पाइप B, A की तुलना में 50% अधिक कार्य कुशल है और पाइप C, B से 7.5 घंटे  कम समय में समान टैंक को भर सकता है। A और B एक साथ खुलने के X घंटे बाद दोनों पाइप को बंद किया जाता है और पाइप C शेष टैंक को (X + 9) घंटे में भरता है, यदि (A + B) द्वारा एक साथ भरे गए टैंक का पाइप C द्वारा भरे गए टैंक से अनुपात 1: 2 है। X का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 2 घंटे
(b) 4 घंटे
(c) 12 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 8 घंटे
Q8. एक दूधवाले ने 48 लीटर दूध में 32 लीटर पानी मिलाया और 30 लीटर मिश्रण बेचा। फिर उसने फिर से कुछ दूध और पानी मिलाया जिसकी मात्रा शेष मिश्रण में 5: 4 के अनुपात में है जिससे पानी और दूध का अनुपात 7: 10 हो जाए। अब वह 25% मिश्रण बेचता है, फिर शेष मिश्रण में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये। 
(a) 30 लीटर
(b) 21 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 22.5 लीटर
(e) 24 लीटर
Q10. दो बीकर A और बी में क्रमशः 3: 2 और 2: 3 के अनुपात में दूध और पानी का मिश्रण है। 20 लीटर मिश्रण A से निकाला जाता है और बीकर B में मिलाया जाता है, जिसके कारण B में दूध और पानी का नया अनुपात 11: 14 हो जाता है और बीकर B का आयतन A की प्रारंभिक मात्रा के बराबर हो जाता है। अब, ‘X ‘लीटर मिश्रण को B से निकाला जाता है और A में मिलाया जाता है और बीकर A में दूध और पानी का अनुपात 7: 6 हो जाता है। ‘x’ का मान ज्ञात कीजिये।  
(a) 20
(b) 25
(c) 50
(d) 30
(e) 40
Q10. एक बर्तन में X लीटर दूध है। 4 लीटर दूध को पानी से पूरी तरह से बदला जाता है और परिणामी मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात 4: 1 हो जाता है। फिर, दोबारा से 4 लीटर घोल को पानी से पूरी तरह से बदला जाता है और परिणामस्वरूप मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात 16: 9 हो जाता है। तो, X का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 22 लीटर
(b) 24 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 28 लीटर
(e) उपरोक्त सभी
Q11. ग्लास ‘A’ में 400 मिली स्प्राइट और ग्लास ‘B’ में 220 मिली कोक है। 4X मिली स्प्राइट को ‘A’ से बाहर निकाला जाता है और ‘B’ में मिलाया जाता है और फिर ‘B’ से 3X मिली मिश्रण को बाहर निकाला जाता है और खाली ग्लास ‘C’ में डाला जाता है। यदि ग्लास C में कोक का स्प्राइट से अनुपात 11: 4 है, तो ग्लास ‘B’ में स्प्राइट की शेष मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 240 मिली
(b) 60 मिली
(c) 64 मिली
(d) 80 मिली
(e) 48 मिली
Q12. बर्तन A में दूध, पानी और शराब का मिश्रण अनुपात 2: 3: 5 और बर्तन B में दूध और शराब का मिश्रण अनुपात 3: 5 है। यदि बर्तन A में दूध की मात्रा, बर्तन B में दूध की मात्रा के बराबर है। और A में पानी और B में शराब का योग 95लीटर है तो बर्तन A में मिश्रण की कुल मात्रा ज्ञात कीजिए।
(a) 75 लीटर
(b) 100 लीटर
(c) 125 लीटर
(d) 135 लीटर
(e) 150 लीटर

Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 21 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q14.  एक कंटेनर में 48 लीटर पानी मिलाया जाता है, जिसमें 120 लीटर दूध है। कंटेनर से 42 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और पानी और दूध की कुछ मात्रा 2:1 के अनुपात में मिलाया जाता है। यदि दूध और पानी के परिणामी मिश्रण अनुपात में 11:6 है, तो ज्ञात कीजिये पानी की कितनी मात्रा मिलायी गई?
(a) 12 लीटर
(b) 10 लीटर
(c) 24 लीटर
(d) 18 लीटर
(e) 28 लीटर
Q15.  तीन बर्तन A, B और C हैं, बर्तन A और B क्रमशः 5: 4 और 5: 3 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से भरे हुए हैं। बर्तन A से 25% मिश्रण को बाहर निकाला जाता है और बर्तन C में मिलाया जाता है, जिसमें 45 लीटर शुद्ध दूध है। यदि परिणामी मिश्रण दूध में बर्तन C में पानी की तुलना में 250% अधिक है और बर्तन B में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा, बर्तन A में मिश्रण से 20% कम है, तो बर्तन B में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिये। 
(a) 180 लीटर
(b) 120 लीटर
(c)  80 लीटर
(d) 100 लीटर
(e) 140 लीटर
SOLUTIONS:
Bank Mains Exams 2021 क्वांट क्विज- 21 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_18.1