Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज-...

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति J, K, L, M, N, O और P एक सात मंजिला इमारत पर रहते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हो। उनका जन्म एक ही वर्ष के विभिन्न माह अर्थात् अगस्त, अक्तूबर, सितम्बर, अप्रैल, जून, फरवरी और जुलाई में हुआ लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हो। भूतल की संख्या 1 है, जबकि शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। L मंजिल संख्या 4 के नीचे किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। मंजिल संख्या 4 पर रहने वाले व्यक्ति का जन्म जून माह में हुआ और L का जन्म अगस्त और फरवरी में नहीं हुआ है। P और जून में जन्म लेने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। P उस व्यक्ति के नीचे रहता है जो अपना जन्मदिन जून में मनाता है और P का जन्म अप्रैल में नहीं हुआ है। K और O के मध्य रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, K और P के मध्य रहने वाले व्यक्तियों के समान है। दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन शीर्ष मंजिल पर नहीं रहता है।       
L और K के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं। J सबसे बड़ा है और एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है लेकिन भूतल पर नहीं रहता है। K और O के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है जिसका जन्म सितम्बर में नहीं हुआ है। सितम्बर में जन्म लेने वाले व्यक्ति और अप्रैल में जन्म लेने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। शीर्ष मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति का जन्म अगस्त में नहीं हुआ है। L और M, जिसका जन्म जुलाई में हुआ है और उस व्यक्ति के नीचे रहता है जिसका जन्म जून में हुआ है, के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है।
 
Q1. उनमें से सबसे छोटा व्यक्ति निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
 (a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवी
(d) पहली
(e) सांतवी 
Q2. N जिस मंजिल पर रहता है उसके नीचे कितनी मंजिल हैं?
 (a) तीन
(b) चार 
(c) पाँच 
(d) छह 
(e) सात 
Q3. जब सभी व्यक्तियों को उनकी आयु के अनुसार नीचे से ऊपर की ओर आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर निम्न में से कौन दूसरी मंजिल पर रहता है?
(a) K
(b) M
(c) N
(d) O
(e) P
Q4. N का जन्म कब हुआ है?
(a) अक्टूबर
(b) अगस्त
(c) जून
(d) जुलाई
(e) सितम्बर 
Q5. उन सभी में सबसे बड़े सदस्य के नीचे कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) सात 
(b) पाँच
(c) चार 
(d) चार से कम 
(e) इनमें से कोई नहीं  
Directions (6-10): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 

इनपुट: sing 96 23 come air upper 24 beach elephant 33

चरण I: 33 sing 96 23 come air upper 24 beach elephant
चरण II: 33 23 sing 96 come air upper 24 beach elephant
चरण III: 33 23 96 sing come air upper 24 beach elephant
चरण IV: 33 23 96 24 sing come air upper beach elephant
चरण V: 33 23 96 24 air sing come upper beach elephant
चरण VI: 33 23 96 24 air elephant sing come upper beach
चरण VII: 33 23 96 24 air elephant upper sing come beach
चरण VIII: 33 23 96 24 air elephant upper beach sing come
चरण IX: 33 23 96 24 air elephant upper beach come sing
उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: with 17 shout 58 93 over inter year 22 
Q6. इनपुट के लिए निम्न में से कौन-सा दूसरा चरण है?
 (a) 93 17 with 58 shout over inter year 22
(b) 93 with 17 shout 58 over inter year 22
(c) 93 17 with shout 58 over inter year 22
(d) 58 17 with shout 93 over inter year 22
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q7. निम्न में से कौन-सा उपर्युक्त इनपुट के अंतिम चरण है? 
(a) III
(b) VI
(c) VII
(d) IX
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. यह कौन-सा चरण है?
चरण: 93 17 58 22 inter with shout over year
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है 
Q9. चरण III में दाएं छोर से चौथा तत्व क्या है?
(a) 22
(b) 58
(c) inter
(d) over
(e) with
Q10.चरण VI में inter और 58 के ठीक मध्य निम्न में से कौन-सा तत्व आता है? 
(a) year
(b) with
(c) 22
(d) 93
(e) shout
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II, III दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-
 (a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि प्रत्येक कथन अकेले पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Q11. पाँच मित्रों A, B, C, D और E के मध्य सबसे लम्बा कौन है?
I. D, C से लम्बा है लेकिन E से ठीक छोटा है।
II. E, A से छोटा है और B, E से छोटा है।
Q12. B, A से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. A, B के पिता की इकलौती बहन है।
II. S, B की माता है जो C की पुत्री है 
Q13. ‘M’ को कूट भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. कूट भाषा में  “Come” को “3245” के रूप में लिखा जाता है और “Monkey” को “427150” के रूप में लिखा जाता है  
II. “Hema” को “6423” के रूप में लिखा जाता है और “Mohit” को 21675 के रूप में लिखा जाता है।
Q14. यदि एक पंक्ति में सभी व्यक्ति उत्तर की ओर उन्मुख है, तो G के ठीक बाएं कौन बैठा है? 
I. S, T के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। T और G के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं।
II. Q, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। एक पंक्ति में 8 से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं।
Q15. पुस्तक A की बिक्री किस दिन हुई है?
I. पुस्तक A की बिक्री मंगलवार के बाद लेकिन रविवार से पहले किसी दिन हुई है।
II. पुस्तक A की बिक्री शनिवार से पहले लेकिन बुधवार के बाद किसी दिन हुई है।


Solutions:

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solution (6-10):
Sol. Students let us understand the Logic behind this Question and lets understand how to solve it. As a first step lets first understand the logic behind the Output. If you will see the final output you will observe the following:

(i) The machine rearranges one element in each step
(ii) Firstly, the odd numbers are arranged in descending order in each step.
(iii) After this, even numbers also arranged in descending order.
(iv) After the arrangement of all the numbers, if 1st letter of word is vowel then it is arranged in alphabetical order in each step.
(v) After the arrangement of vowels, the words starting with a consonant are also arranged in alphabetical order in each step.

Input: with 17 shout 58 93 over inter year 22
Step I: 93 with 17 shout 58 over inter year 22
Step II: 93 17 with shout 58 over inter year 22
Step III: 93 17 58 with shout over inter year 22
Step IV: 93 17 58 22 with shout over inter year
Step V: 93 17 58 22 inter with shout over year
Step VI: 93 17 58 22 inter over with shout year
Step VII: 93 17 58 22 inter over shout with year

S6. Ans.(c)

S7. Ans.(c)

S8. Ans.(d)

S9. Ans.(d)

S10. Ans.(c)

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Mains Exams 2021 रीजनिंग क्विज- 14 जनवरी, 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1