Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Holidays in July 2024
Top Performing

Bank Holidays in July 2024 – बैंक जुलाई में इन दिनों रहेंगे बंद!, देखें बैंक बंद रहने की पूरी लिस्ट

बैंक बंद रहेंगे जुलाई में इन दिनों! (Bank Holidays in July 2024)

अगर आप बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। जुलाई 2024 में कई सारे दिन बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं बैंक बंद रहने की पूरी लिस्ट –

अगर आप बैंक से जुड़े किसी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो जुलाई महीने का ये कैलेंडर आपके लिए जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2024 के लिए बैंक अवकाशों (Bank Holidays in July 2024)  की सूची जारी कर दी है. इस महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाशों के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।

आइए विस्तार से देखें जुलाई 2024 में बैंक बंद रहने वाले दिनों को:

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश (National and Regional Holidays)

  • 3 जुलाई (बुधवार) – Behdienkhlam (मेघालय)
  • 6 जुलाई (शनिवार) – Second Saturday
  • 8 जुलाई (सोमवार) – MHIP Day
  • 9 जुलाई (मंगलवार) – Kang (रथयात्रा) (पूर्वी भारत में कुछ स्थानों पर)
  • 13 जुलाई (शनिवार) – Third Saturday
  • 16 जुलाई (मंगलवार) – मुहर्रम
  • 17 जुलाई (बुधवार) – मुहर्रम (कुछ राज्यों में दूसरा दिन अवकाश)
  • 21 जुलाई (रविवार)
  • 27 जुलाई (शनिवार) – Fourth Saturday
  • 28 जुलाई (रविवार)

बैंक जाने से पहले अपनी नजदीकी शाखा के अवकाश कैलेंडर को देखना या उनकी वेबसाइट पर जांच करना हमेशा सर्वोत्तम होता है। आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भी कई बैंकिंग कार्य कर सकते हैं, जो आमतौर पर 24/7 उपलब्ध होते हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी!

Important Days in July 2024

OICL AO Salary 2024, Structure, Pay Scale and Job Profile_60.1

OICL AO Salary 2024, Structure, Pay Scale and Job Profile_70.1

Bank Holidays in July 2024 – बैंक जुलाई में इन दिनों रहेंगे बंद!, देखें बैंक बंद रहने की पूरी लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

जुलाई 2024 बैंक कुल कितने दिन बंद रहेंगे?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2024 के लिए बैंक अवकाशों (Bank Holidays in July 2024)  की सूची जारी कर दी है. इस महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.