Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March

Topic: Series, Puzzles

Direction (1-5): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

9 U 1 Q * 7 B $ * G & A N # E 3 V @ 6 R 6 X 3 2 D 8 % W 2 4

Q1. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनके पहले प्रतीक और बाद में वर्ण हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व श्रृंखला के दाएं छोर से 21वां है?
(a) &
(b) *
(c) G
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन

Q4. ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके पहले और बाद में समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q5. यदि श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व श्रृंखला के दाएं छोर से 9वां है?
(a) N
(b) A
(c) E
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6–10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

7 D 5 # A B 1 % K $ 4 E J F € & 2 H I @ L 6 Q U © 9 M T 8 W

Q6. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर है तथा ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q7. निम्नलिखित पाँच में से चार अपने स्थान के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह में आते हैं, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन इस समूह में नहीं आता है?
(a) K41
(b) &HF
(c) #B5
(d) M8©
(e) LQI

Q8. निम्नलिखित में से तत्वों का ऐसा कौन सा युग्म है जिसमें दूसरा तत्व, पहले तत्व के ठीक बाद है?
(a) 5#
(b) MT
(c) $4
(d) Q6
(e) @L

Q9. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक प्रतीक है और साथ ही ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q10. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व, बाएँ छोर से 10 वें तत्व के दाएं से छठा तत्व होगा?
(a) Q
(b) H
(c) 6
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E, F, G हैं, जिनकी रविवार से आरम्भ होने वाले सप्ताह के अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक छुट्टी होती है। F की छुट्टी B के बाद किसी एक दिन पर है। A की छुट्टी सप्ताह के पहले दिन पर नहीं होती है। E के बाद तीन से अधिक व्यक्तियों की छुट्टी नहीं होती है। G, की छुट्टी D के ठीक पहले और C के बाद है। C की छुट्टी, E के पहले नहीं होती है। A और D के बीच 3 से अधिक व्यक्तियों की छुट्टी होती है।

Q11. निम्नलिखित में से किसकी छुट्टी शुक्रवार को होती है?
(a) A
(b) G
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. F के पहले कितने व्यक्तियों की छुट्टी होती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) कोई नहीं

Q13. E और जिस व्यक्ति की छुट्टी A से ठीक पहले है, उनके बीच कितने व्यक्तियों की छुट्टी होती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) कोई नहीं

Q14. D के ठीक बाद, निम्नलिखित में से किसकी छुट्टी होती है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) G
(e) कोई नहीं

Q15. D के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) A की छुट्टी D के बाद नहीं है
(b) B की छुट्टी D से पहले है।
(c) C और D के बीच केवल एक व्यक्ति की छुट्टी है।
(d) D की छुट्टी G के ठीक बाद है।
(e) सभी सत्य हैं।

Solutions:

Solutions (1-5):
S1. Ans. (a)
Sol. *7B, @6R
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (b)
S4. Ans. (c)
S5. Ans. (d)

Solutions (6-10):
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(d)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(c)

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023-15th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023