Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April

Topic – Seating Arrangement, Blood Relation, Miscellaneous

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज पर मेज के केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। H और F एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। H और A एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं. C, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है. A और G के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. B, G के ठीक बायें बैठा है. B और E के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. A और D के बीच एक व्यक्ति बैठा है. D और G एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं.

Q1. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक बायें बैठा है?
(a) G
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. D से घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में गिने जाने पर A और D के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन G की ओर उन्मुख है?
(a) H
(b) F
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A, D
(b) H, G
(c) G. F
(d) C, A
(e) A, E

Q5. निम्नलिखित में से कौन H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) C
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दो पीढ़ियों वाले एक परिवार में नौ सदस्य हैं। Q, P की पुत्री है। V, X का पिता है, X जो U से विवाहित है। M, U का पिता है। T, V से विवाहित है। T, P की बहन है। O, Q की माता है। W, T का इकलौता पुत्र है।

Q6. X, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) दामाद
(c) ससुर
(d) पुत्र
(e) पुत्रवधू

Q7. T, Q से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) अंकल
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) छह
(e) कोई नहीं

Q9. P, V से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ब्रदर-इन-लॉ
(b) माता
(c) दामाद
(d) भाई
(e) सिस्टर-इन-लॉ

Q10. यदि N, M से विवाहित है, तो N, X से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) सास
(d) दामाद
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. शब्द ‘MOISTURIZER’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. शब्द ‘MASCULINE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में) में हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि शब्द “PRUDENTIAL” के पहले, दूसरे, चौथे और पांचवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का दूसरा वर्ण कौन सा होगा (प्रत्येक वर्ण का एक बार प्रयोग करके)? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित कीजिये। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनते हैं तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित कीजिये।
(a) Y
(b) P
(c) D
(d) R
(e) X

Q14. यदि शब्द “TELEVISION” के दूसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्णों से एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव है, तो उस अर्थपूर्ण शब्द का तीसरा वर्ण कौन सा होगा (प्रत्येक वर्ण का एक बार प्रयोग करके)? यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो उत्तर को ‘X’ के रूप में चिह्नित कीजिये। यदि एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं, तो उत्तर को ‘Y’ के रूप में चिह्नित कीजिये।
(a) Y
(b) S
(c) E
(d) I
(e) X

Q15. यदि संख्या “58745785” के सभी विषम अंकों में ‘1’ की वृद्धि की जाती है, तो नई संख्या के सभी अंकों को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, अब बायें छोर से दूसरे अंक और दायें छोर से पांचवें अंक का योग क्या होगा?
(a) 16
(b) 14
(c) 10
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S13. Ans. (a)
Sol. Given word – PRUDENTIAL
1st, 2nd, 4th, and 5th letters of word – P, R, D and E respectively
So, no meaningful word can be formed. Hence, Y is the correct answer.

S14. Ans. (e)
Sol. Given word – TELEVISION
2nd, 4th, 6th and 8th letters of word – E, E, I and S respectively
So, no meaningful word can be formed. Hence, X is the correct answer.

S15. Ans. (a)
Sol. Given number –58745785
After operation -68846886
Descending order – 88886664
2nd digit from left end = 8 and 5th digit from right end = 8
So, required sum = 8 + 8 = 16.

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 07th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Blood Relation, Miscellaneous