Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April

Topic – Seating Arrangement, Coding-Decoding

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक रैखिक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। P, Z के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। Z और R के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। R पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। V के दाईं ओर कम से कम चार लेकिन सात से अधिक व्यक्ति नहीं बैठे हैं, V जो Z का निकटतम पड़ोसी है। U, L के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है, L जो R का निकटतम पड़ोसी है। J, H के बाईं ओर तथा V के दाईं ओर बैठा है। P और T के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। H और T एक साथ बैठे हैं। J न तो T और न ही P के आसन्न बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) J
(b) V
(c) U
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) ग्यारह
(b) तेरह
(c) दस
(d) नौ
(e) पंद्रह

Q3. U के सन्दर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) बाएँ से चौथा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. J के बाएं से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) V
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) U
(d) Z
(e) R

Q5. T और Z के मध्य कितनी सीटें हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) छह
(d) सात
(e) पांच

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति M, N, O, P, Q और R एक त्रिभुजाकार मेज के कोने पर और मेज की भुजाओं के मध्य बैठे हैं। कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र के विपरीत ओर उन्मुख है।
Q, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। M, N के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है लेकिन P के आसन्न नहीं है। O कोने पर नहीं बैठा है। R न तो P और न ही Q के आसन्न बैठा है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) M
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. Q के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) M
(b) R
(c) N
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. M के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) Q
(b) R
(c) O
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. P के दायें से गिने जाने पर, P और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन O के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) M
(b) R
(c) N
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘rising future simple view’ को ‘la re vw tz’ लिखा जाता है,
‘view power great task’ को ‘pa la so tc’ लिखा जाता है,
‘power task improve future’ को ‘tz cd so pa’ लिखा जाता है,

Q11. ‘tz’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) great
(b) simple
(c) task
(d) future
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ‘view’ के लिए क्या कूट है?
(a) re
(b) la
(c) so
(d) tz
(e) cd

Q13. निम्नलिखित में से कौन ‘rising great view power ’ का प्रतिनिधित्व कर सकता है?
(a) re cd pa la
(b) vw pa cd so
(c) tz so cd la
(d) re la tc pa
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. ‘so’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) power
(b) rising
(c) simple
(d) task
(e) या तो (a) या (d)

Q15. निम्नलिखित में से कौन ‘Simple view’ का प्रतिनिधित्व कर सकता है?
(a) tz la
(b) vw la
(c) so vw
(d) cd pa
(e) re vw

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

 

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 05th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023