Direction (1-5): डेटा को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
नीचे दिया गया बार ग्राफ एक जिले X के पांच अलग-अलग बैंकों, आईडीएफसी, इंडियन बैंक, यूको बैंक, कोटक बैंक और यूनियन बैंक में से प्रत्येक में कुल खातों में से कुल खातों और निष्क्रिय खातों के वितरण को दर्शाता है।
नोट: कुल खाता = सक्रिय खाता + निष्क्रिय खाता
Q1. यूनियन बैंक के निष्क्रिय खातों का यूको बैंक के सक्रिय खातों से संबंधित अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a)7:31
(b)4:15
(c)15:4
(d)15:7
(e)15:17
Q2. यदि जिला X के गाँव 1 और गाँव 2 में IDFC के सक्रिय खातों का अनुपात 4:1 है। जिला X के गाँव 2 में IDFC बैंक के सक्रिय खातों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए? (जिले X में कुल गांव = गांव 1 और गांव 2)
(a)80
(b)120
(c)200
(d)160
(e)100
Q3. कोटक बैंक में महिला खाताधारकों की संख्या ज्ञात कीजिए, यदि कोटक बैंक में पुरुष खाताधारक का महिला खाताधारक से अनुपात 3:2 है।
(a)400
(b)500
(c)200
(d)300
(e)600
Q4. यूनियन बैंक के सक्रिय खातों की संख्या, आईडीएफसी के निष्क्रिय खातों का कितना प्रतिशत है?
(a)400%
(b)200%
(c)150%
(d)50%
(e)250%
Q5. जिला X के सभी पांच बैंकों के सक्रिय खाताधारकों का औसत ज्ञात कीजिये?
(a)780
(b)900
(c)940
(d)660
(e)600
Direction (6–10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q6. 230% of 2440 – 170% of 820 = 370% of ?
(a) 1140
(b) 630
(c) 590
(d) 1710
(e) 880
Q7. 6575+ 421 + 789 – ? = 5642
(a) 1253
(b) 2306
(c) 1376
(d) 1403
(e) 2143
Q10. ? × 2.6 × 13 = 2.34 × 49.4
(a) 2.56
(b) 3.42
(c) 3.61
(d) 3.80
(e) 2.88
Directions (11-15): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में एक संख्या श्रृंखला दी गई है। प्रत्येक श्रृंखला में केवल एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
Q11. 312, 304, 288, 266, 232, 192,144
(a)312
(b)266
(c)144
(d)192
(e)232
Q12. 126, 62, 30, 14, 6, 2, 1
(a)14
(b)3
(c)126
(d)1
(e)62
Q13. 121, 163, 213, 270, 334, 405, 483
(a)213
(b)405
(c)334
(d)163
(e)121
Q14. 20, 22, 34, 64, 122, 210, 342
(a)122
(b)20
(c)210
(d)342
(e)64
Q15. 122, 138, 200, 346, 602, 1002, 1578
(a)138
(b)1002
(c)200
(d)346
(e)602
Solutions: