Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April

Topic – Coding-Decoding, Blood Relation

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Medical entrance exam going’ को ‘as bc po tr’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Pressure entrance delay medical’ को ‘po ut tq as’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘With exam medical law’ को ‘by bc as lo’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
‘Pressure law exam harmful’ को ‘tq jh bc by’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है.

Q1. निम्नलिखित में से ‘going with’ शब्दों का कूट क्या है?
(a) bc lo
(b) tr lo
(c) as by
(d) po as
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से ‘harmful law delay’ के लिए क्या कूट है?
(a) jh by ut
(b) by bc ut
(c) as ut jh
(d) lo tq bc
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से ‘medical exam’ के लिए क्या कूट है?
(a) bc lo
(b) as by
(c) tr po
(d) as bc
(e) as lo

Q4. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘po tq’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Medical exam
(b) Entrance harmful
(c) Entrance pressure
(d) Pressure exam
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. शब्द ‘Entrance’ के लिए क्या कूट है?
(a) as
(b) po
(c) tr
(d) tq
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Climate nature hills rivers pleasure” को “hb sb cb ub fb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Plants are forest rivers” को “fb xb zb vb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Hills are small” को “xb ob hb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Climate forest peace” को “qb sb zb” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,

Q6. शब्द ‘peace’ के लिए क्या कूट है?
(a) zb
(b) sb
(c) qb
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. शव्द ‘are’ के लिए क्या कूट है?
(a) xb
(b) fb
(c) ob
(d) hb
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘zb’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Rivers
(b) Peace
(c) Climate
(d) Forest
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. शब्द ‘pleasure’ के लिए क्या कूट है?
(a) cb
(b) ub
(c) fb
(d) sb
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. शब्द ‘plants’ के लिए क्या कूट है?
(a) vb
(b) xb
(c) zb
(d) fb
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं।
W, X, Y, Z, P, Q, R, S, और T तीन पीढ़ी वाले परिवार में तीन विवाहित युगल के साथ नौ सदस्य हैं। W, T की बहन है, T जो X की पुत्री है। Z, S का इकलौता पुत्र है, S जो Y का दामाद है। P, Z की इकलौती बहन है। Y, Q की सास है, Q जो केवल एक संतान का पिता है। R, W की पुत्री है। W और T दोनों विवाहित व्यक्ति हैं।

Q11. T के पिता कौन हैं?
(a) Q
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) S
(d) Z
(e) X

Q12. R, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) मैटरनल आंट
(c) कजिन
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) माता

Q13. X, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) मैटरनल अंकल
(b) भाई
(c) बहन
(d) पिता
(e) पति

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में तीन पीढ़ियों के सात सदस्य हैं। इस परिवार में केवल दो विवाहित युगल हैं। Q, S की माता है, S जो P का पुत्र है। V, S का पुत्र है। U, P की ग्रैंडडॉटर है। T, S की पत्नी है और R की सिस्टर-इन-लॉ है।

Q14. Q, U से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पुत्रवधू
(c) सास
(d) ग्रैंडमदर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. T, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) पुत्रवधू
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) माता
(e) आंट

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 06th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *