देश भर में सस्ती चिकित्सा सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए 2018 में PM नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ 30 अप्रैल को किया था. जिसे आप आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के रूप में भी जाना जाता है. प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार के कवर के साथ विभिन्न लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी.
Also check,
What is MCLR? | Bank Cheques: Different Types of Cheques and its features | What Are NBFC And Their Functions |
आयुष्मान भारत क्या है?
“आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेन्शन, प्रमोशन एवं एंबुलेटरी केयर) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है. आयुष्मान भारत अबाध्य स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ी है. इसमें दो अंतर-संबंधित घटक शामिल हैं, जो निमलिखित हैं: –
- स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (HWC’s)
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय)
Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके | Different Types of Data Interpretation | Lockdown 2.0 – What are Red, Orange and Green Zones? |
Health and Wellness Centres (HWCs)
इन स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों की परिकल्पना अपने क्षेत्र की संपूर्ण आबादी में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार एवं सार्वभौमिकता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए की गई है. स्वास्थ्य संवर्धन और रोकथाम की रचना समुदायों और व्यक्तियों में स्वस्थ व्यवहारों को अपनाने और लोगों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए की गयीं हैं ताकि वे खतरनाक बीमारियों और उनसे उत्पन खतरे से सुरक्षित रह सकें.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
यह दुनिया की सबसे बढ़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना(health assurance scheme) है. जिसके माध्यम से 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के रूप उपलब्ध कराना है. जो पूरी आबादी का लगभग 40% हिस्सा हैं. जिन घरों को शामिल किया गया है, वे क्रमशः ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अभाव और व्यावसायिक मानदंडों पर आधारित हैं. PM-JAY की शुरुआत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के रूप में जाना जाता था. 2008 में शुरू की गई स्कीम पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY) का विलय भी इसी में कर दिया गया है. इस लिए इसमें उन्हें भी शामिल किया गया है, जिनका उल्लेख RSBY में था लेकिन ECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं. PM-JAY भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है और कार्यान्वयन की लागत क्रमशः केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की जाती है.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की विशेषताएं
- सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य insurance/ assurance scheme है.
- इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की फ्री माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार चिकित्सा सुविधा सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में दी जाती है.
- 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- PM-JAY योजना कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने की अनुमति देती है.
- PM-JAY योजना अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है जो स्वास्थ्य सुविधाओं में खर्च होते हैं. स्वास्थ्य और चिकित्सा में अत्यधिक खर्च की वजह से 6 करोड़ भारतीय प्रतिवर्ष गरीबी की रेखा से नीचे पहुँच जाते हैं.
- इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ और मेडिसिन फ्री होंगी.
- इस योजना का परिवार के अकार, लिंग या आयु से कोई मतलब नहीं, सभी को यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
- इस योजना की सभी शर्तों के अनुसार पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है.
- लाभार्थी इस योजना के तहत कैशलेस उपचार का लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में ले सकते हैं.
- इस योजना के तहत सेवाओं में उपचार से संबंधित सभी लागतों को कवर करने वाली लगभग 1,393 प्रक्रियाएं शामिल हैं, जिसमें दवाओं, आपूर्ति, नैदानिक सेवाओं, चिकित्सकों की फीस, कमरे के शुल्क, सर्जन शुल्क, ओटी और आईसीयू शुल्क आदि.
- निजी अस्पतालों में भी सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति की जाएगी.
Also Read,
UPSC EPFO 2020: क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये स्ट्रेटेजी |
UPSC EPFO Enforcement Officer previous Year Paper |
Book list for UPSC EPFO 2020 exam! |
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ (Benefits Cover Under PM-JAY)
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श(Medical examination, treatment and consultation)
- अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व का ख़र्चा(Pre-hospitalization)
- दवाइयाँ और चिकित्सा (Medicine and medical consumables)
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ(Non-intensive and intensive care services)
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच(Diagnostic and laboratory investigations)
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो) (Medical implantation services (where necessary))
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा(Accommodation benefits)
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा (Food services)
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ (Complications arising during treatment)
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल (Post-hospitalization follow-up care up to 15 days)
Also Read,
What is Repo Rate ? | What is PMJDY? | CLR Vs SLR | Coronavirus Count |
इस योजना के तहत INR 5,00,000 का लाभ एक ऐसे परिवार को दिया जाता है जिसका लाभ परिवार के एक या सभी सदस्य ले सकते हैं. इस योजना को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि परिवार के आकार या सदस्यों की आयु पर कोई प्रभाव न पड़े या कुछ विशेष लिंग तक सीमित न रहे. इसके अलावा, पहले से मौजूद बीमारियों में भी आप इस योजना का लाभ पहले दिन से ही ले सकते हैं.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Practice With,