नमस्कार मित्रों,
जैसा कि हम जानते हैं कि आईबीपीएस का परिणाम 1 अप्रैल को आईबीपीएस की वेबसाइट www.ibps.in पर प्रकाशित किया जाएगा और यह दिन अब दूर नहीं है. इंसान होने के नाते, यह स्पष्ट है कि आप में से ज्यादातर, जो मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और अब अंतिम आईबीपीएस परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं वे इस परिणाम को लेकर बहुत चिंता में होंगे. यह वह समय होगा जब आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण आपको आपका फल देंगे. यह समय है जब आप अपने माता-पिता को गर्वित कर सकते हैं, जो आपकी यात्रा का एक अभिन्न अंग है. इसके साथ साथ आप में से बहुत लोग यह भी सोच रहे होंगे की यदि कुछ गलत होता है तो क्या होगा. ऐसी समय पर कुछ सकारात्मक प्राप्त करने के लिए हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. हो सकता है कि परिणामों को लेकर हमारा अच्छा अनुभव ना हो लेकिन दोबारा नकारात्मकता को अनदेखा किया जा सकता है और यही इस अनुच्छेद का उद्देश है.
आईबीपीएस परिणाम (आईबीपीएस PO 2016 अंतिम परिणाम, आईबीपीएस clerk 2016 अंतिम परिणाम और आईबीपीएस SO अंतिम परिणाम 2016) 1 अप्रैल को प्रकाशित होंगे (9: 30 पूर्वाह्न) और इतिहास बताता है कि जब से परीक्षा शुरू की गई है तब से आईबीपीएस समय पर रहा है. यह दिन जिज्ञासा और रहस्य से भरे होंगे, उस समय इस दर या घबराहट को भगाने के लिए आपको शांत रहने की आवश्यकता है. यदि कोई आपसे आपके परिणाम के बारे में पूछता है तो आपको चिंता होती है और यही चिंता आपको नकारात्मकता की ओर ले जायेगी और आपके लिए कमज़ोर कड़ी बनेगी, आपको शांत रहने और इस दबाव को झेलने के काबिल बनना होगा.
कभी-कभी, हम लिखित स्कोर देखकर भी भाग्य का फैसला कर लेते हैं. यदि हमारा स्कोर कट-ऑफ के आस पास है तो हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज यही आती है कि “यार, मेरा नहीं होगा इस बार”. हम इस क्षेत्र में काफी समय से हैं और हमने इसमें काफी आश्चर्यजनक चीजें देखी हैं. किसी को नहीं पता की आगे कैसा चमत्कार हो जाए. इस मेन्स कट-ऑफ की तरह, हम संपूर्ण सबसे कम कट-ऑफ भी देख सकते हैं. तो परेशानी में रहना कम कीजिये और कुछ अच्छा करिए जिससे आपकी चिंता कम हो. चूंकि आपने अपना भाग पूरा कर दिया है, अब चीजे आपके हाथ में नहीं हैं. तो इसके बारे में चिंता मत कीजिये. जो होगा अच्छा ही होगा!
You Are A Warrior, And You Will Win