Latest Hindi Banking jobs   »   Although I was eagerly waiting to...

Although I was eagerly waiting to write my success story but somehow I got this opportunity today (Shanshak, IBPS Clerk)

“Till the full stop doesn’t come, the sentence is not complete”: Amrendra Kumar (IBPS RRB PO)
मुझे पूरा भरोसा था कि आज PO में मेरा चयन अवश्य होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हाँ, यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था, क्योंकि में इस समय का एक साल से इंतज़ार कर रहा था लेकिन वो कहते हैं न की “ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नहीं”, मैं फेसबुक पर सचिन सर से बात कर रहा था कि मैं PO की परीक्षा  में उत्तीर्ण नहीं हो पाया और तभी ……………15 मिनट बाद मेरा एक और परिणाम आया, और दिल्ली क्षेत्र, “कारपोरेशन बैंक” में मेरा चयन हुआ.


मेरी कहानी 2016 में शुरू हुई, पहले मैंने 2-3 प्राइवेट कंपनी में नौकरी की, और उसके बाद मैंने बैंकिंग क्षेत्र में जाने का मन बना लिए. हालांकि, इस मार्ग का चयन करने के लिए कोई आवश्यक कारण नहीं है(बेहतर भविष्य, सुरक्षित नौकरी, सम्मानजनक नौकरी). मैंने IBPS-PO, CLERK, NICL-AO, Assistant, LIC, NIACL आदि परीक्षाएं दी. मैंने लगभग 20 परीक्षाएं दी लेकिन हर बार परिणाम एक ही था. मैं किसी भी परीक्षा की प्री-परीक्षा उत्तीर्ण करने में भी असमर्थ था.

मुझे आज भी याद है, 2016 में मैं प्री परीक्षा में 3 अंक से अनुत्तीर्ण रहा हालांकि मैंने उस परीक्षा में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था. मैं हैरान था कि अन्य उम्मीदवार एक घंटे की अवधि में 85-90 प्रश्न हल करने में समर्थ हैं….मैं यह जानने के लिए बहुत बेचैन था की वे ऐसा किस प्रकार करते हैं.
तो, मैंने youtube पर सचिन सर की एक विडियो देखी. वह एक ऐसा दिन था जिसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया… मुझे ज्ञात हुआ कि मैं क्या गलतियां कर रहा था… मैंने फिर से परीक्षा देने की ठान ली…
मैंने career power @ नॉएडा ब्रांच में दाखिला लिया. मेरे बैच का समय 7 से 9 था और मेरा ऑफिस 10AM पर शुरू होता था. मैं सुबह 5 बजे उठता था और अपनी कक्षा के लिए जाता था फिर वहां से ऑफिस और 7 बजे ऑफिस से घर आकर अध्यन करता था.
मैं अपनी नौकरी नहीं छोड़ना चाहता था, क्योंकि जब एक बार आप अर्जित करने लगते हैं तो आपके लिए जॉब छोड़ना एक कठिन कार्य हो जाता है. उस समय मेरे सामने दो विकल्प थे, या तो मैं नौकरी छोड़कर अपनी तैयारी कर सकता था या मैं नौकरी के साथ साथ अपनी तैयारी कर सकता था… मैंने दूसरे विकल्प का चयन किया.
तो, समय धीरे धीरे गुजर रहा था और अब परीक्षा का समय आ चुका था.
मैंने IBPS-RRB-PO, Clerk. IBPS-PO, Clerk, UIIC assistant, OIC-AO आदि परीक्षाएं दी…
मैंने सभी परीक्षाओं की प्री परीक्षा पास कर ली लेकिन मैं IBPS-PO और Clerk को छोड़कर अन्य किसी परीक्षा के मेन्स में उत्तीर्ण नहीं हो पाया.
मैं PO के इंटरव्यू के लिए भी गया, लेकिन मेन्स मैं मेरे अंक कम थे, मेरे अंक कट ऑफ के अंक से केवल 3 अंक अधिक थे. मेरे इंटरव्यू नॉएडा में था. उन्होंने मुझसे मेरी वर्तमान नौकरी से संबंधित 2-3 प्रश्न पूछे और यह भी पुछा की मैं बैंक में नौकरी क्यों करना चाहता हूँ. बैंकिंग क्षेत्र से कोई प्रश्न नहीं पुछा.   
मैं अपने PO के परीणाम का बहुत उत्सुकता से इंतज़ार कर रहा था और अंत में वह दिन आ गया और 1, अप्रैल को मैंने अपना परिणाम देखा, लेकिन परिणाम देखने के बाद मेरे हाथ केवल निराशा ही लगी. लेकिन ये निराशा केवल 30 मिनट तक ही थे… और फिर जब मैंने अपने क्लर्क का परिणाम देखा तो मुझे बहुत राहत मुझे क्यूंकि IBPS glad to inform me……. मेरे पिता, मित्र सभी बहुत खुश थे, और वह देख के मुझे लगा की चलो कोई नहीं PO न सही तो क्लर्क ही सही…….
तो, अंत में, मैं यही कहना चाहूँगा की कभी हार मत मानो….आज अगर एक जगह से रिजेक्शन मिला है तो कल 10 जगह सेलेक्शन भी मिलेगा. 
मैं उन सबको धन्यवाद करना चाहूँगा जिन्होंने मेरी सफलता में मेरा साथ दिया– @Bankersadda, अमित पिपलानी, वृषाली, मेरे माता-पिता…आप सभी लोगो ने हर समय पर मेरा साथ दिया. यह केवल शुरुआत. अभी बहुत कुछ बाकी है..अब केवल Syndicate bank (PGDBF) में इंटरव्यू का इंतज़ार है.
सभी ऊपर मैं, सचिन सर, कुश सर, अनिल सर, आकांशा मैम और करियर पॉवर का धन्यवाद करना चाहता हूँयह केवल आपकी वजह से संभव हो पाया…आप सभी को धन्यवाद.
Although I was eagerly waiting to write my success story but somehow I got this opportunity today (Shanshak, IBPS Clerk) | Latest Hindi Banking jobs_4.1