Latest Hindi Banking jobs   »   Alphanumeric Series Questions for IBPS RRB...

Alphanumeric Series Questions for IBPS RRB Prelims: 12th July 2018 (in HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,
Alphanumeric Series Questions for IBPS RRB Prelims: 12th July 2018 (in HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018

बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं के लिए तार्किक अभिक्षमता में प्रश्नों की जटिलता काफी बढ़ रही है और इस खंड की तैयारी करते समय किसी को भी नाकों चने चबाने पड़ सकते है. यदि कोई नवीनतम पैटर्न आधारित प्रश्नों के निरंतर अभ्यास की आदत में नहीं आता है तो मुख्य स्तर के प्रश्नों को हल करना एक आसान काम नहीं होगा. और, आपको नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहां एसबीआई पीओ और क्लर्क मुख्य  परीक्षा के लिए नवीनतम पैटर्न के आधार पर Adda247 एक तर्क प्रश्नोत्तरी है.


Directions (1-5):  ये प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं. इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए.


M   6   ⋆   I   A   7   $   J   #   5   4   B   U   2   R   Q D   H   L   O   @   P   T   E   F   


Q1. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक ठीक बाद एक संख्या है और साथ ही ठीक पहले एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. यदि हम इस श्रृंखला के सभी स्वरों को हटा देते हैं, तो निम्न में से कौन सा तत्व दायें छोर से 7वां होगा?
(a) P
(b) H
(c) D
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत बाद एक व्यंजन आता है और साथ ही तुरंत पहले एक प्रतीक आता है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक व्यंजन है और तुरंत बाद भी एक व्यंजन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q5. यदि हम इस श्रृंखला के सभी स्वरों और प्रतीकों को हटा देते हैं, तो कौन सा तत्व बाएं छोर से 13 वां होगा?
(a) L
(b)  H
(c) D
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित वर्ण अनुक्रम सावधानीपूर्वक पढ़िए और उसके बाद दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
   2  ! @ # Q W 3 $ 5 % T & 7 8 C D E *   I L U X + П R
Q6. उपरोक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक विषम संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. यदि दी गई श्रृंखला में सभी संख्याएं हटा दी जाती हैं, तो बाईं छोर से 12वें स्थान पर कौन सा तत्व होगा?
(a) $
(b) T
(c) @
(d) R
(e) E


Q8. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से सोलहवें तत्व के बाईं ओर तीसरा है?
(a) 5
(b) T
(c) $
(d) &
(e) 7


Q9. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत पहले एक संख्या है और तुरंत बाद भी एक संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. श्रृंखला के प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा?
 2 @ !, W $ 3, T 7 &, ?


(a) D * E
(b) D E *
(c) * E D
(d) L X U
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित अंक-अक्षर-प्रतीक अनुक्रम का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


G> Z J L 2 ! D – M # 8 C % B < K 1 & A W / P E + Q @ 7 F 6


Q11. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत बाद किसी संख्या का एक पूर्ण घन है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार 
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12.  निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बाएं छोर से सोलहवें तत्व के बाईं ओर पांचवां है?
(a) %
(b) C
(c) M
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. यदि दी गई श्रृंखला में सभी संख्याएं हटा दी जाती हैं, तो दायें छोर से छठे स्थान पर कौन सा तत्व होगा?
(a) M
(b) A
(c) B
(d) /
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. यदि उपर्युक्त अनुक्रम में पहले पंद्रह तत्व उल्टे क्रम में लिखे जाते हैं, तो निम्न में से कौन सा तत्व दाएं छोर से 21वां होगा?
(a) 2
(b) !
(c) P
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. उपर्युक्त अनुक्रम में ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जिनमें से प्रत्येक के तुरंत बाद एक प्रतीक है और तुरंत पहले एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं