Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Office Attendant Mains 2020 परीक्षा...

NABARD Office Attendant Mains 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं

NABARD Office Attendant Mains 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_2.1

NABARD Officer Attendant Mains 2020 : नाबार्ड ऑफिसर अटेंडेंट 2020 मेंस परीक्षा का आयोजन कल अर्थात 14 मार्च 2020 को किया जायेगा. हमें उम्मीद है कि आपने अपनी तैयारी पूरी कर ली होगी और मेंस परीक्षा में बैठने के  लिए तैयार होंगे. जिन स्टूडेंट्स ने नाबार्ड OA प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता  प्राप्त की है, उन्हें मेंस में बैठने का मौका दिया जायेगा. NABARD ऑफिसर अटेंडेंट मेंस 2020 एडमिट कार्ड अगर अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो कर लें साथ में उसका प्रिंटआउट भी निकलवा लें. 

NABARD Office Attendant Mains 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सभी basics और important सूत्र का ररिवीजन करें. कोई नया विषय शुरू न करें. खुद पर भरोसा रखें और दिमाग को रेस्ट दें. किसी भी चीज की टेंशन न लें, अपने जो मेहनत की है उसका सकारात्मक परिणाम अवश्य देखने को मिलेगा. पौष्टिक खाना खाएं.

इस समय आपको संतुलित रहने का प्रयास करना  चाहिए. आप अपने लक्ष्य से महज एक कदम दूर है ऐसे में आपको कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए साथ ही इस समय कोई ऐसी मिस्टेक न करें जिससे बाद में पछताना पड़े. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और आवश्यक सभी Important Documents की जाँच कर लें और अभी से अपना बैग पैक कर लें. इसके साथ ही Exam Center की Location की एक बार जाँच कर लें और सुबह टाइम से निकल जाएँ जिससे रिपोर्टिंग टाइम से आधा घंटे पहले वहां पहुँच जाएँ. 



नाबार्ड ऑफिसर अटेंडेंट 2020 मेंस परीक्षा के लिए टिप्स 

  • आवश्यक सभी तैयारी अब पूरी हो चुकी है, इसलिए कुछ भी नया सीखने की कोशिश न करें.
  • अपने आप पर विश्वास रखें क्योंकि परीक्षा के दौरान भरोसा रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
  • उचित आराम करें, एक अच्छी नींद लें और एक ताज़ा और सुकून भरे मन के साथ कल उठें.
  • बाहर जाने से पहले कुछ खाएं, ताकि परीक्षा के दौरान आपका खाली पेट आपको विचलित न करे.
  • अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें व प्रिंटआउट भी निकाल लें.
  • एडमिट कार्ड के निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें और इसके नियम का पालन करें.
  • अपनी स्टेशनरी तैयार रखें.
  • रिपोर्टिंग समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचें.
  • शांत रहें और यदि परीक्षा के दिन 5-10 मिनट का समय मिले तो मैडिटेशन करें.





सफलता और असफलता का बिना विचार किये पूर्ण समर्पण से प्रयास करने वाले लोग अपना लक्ष्य हमेशा प्राप्त करते हैं

Register here to get study materials and regular updates!!


Practice With:

NABARD Office Attendant Mains 2020 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं | Latest Hindi Banking jobs_4.1