Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All...

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock – 29अगस्त : Attempt Now!

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock – 29अगस्त : Attempt Now! | Latest Hindi Banking jobs_2.1

All India Mock Test For IBPS RRB Clerk Prelims 2020 On 29 August

IBPS RRB 2020 के लिए आवेदन दिया  है और IBPS RRB Clerk 2020 में सफलता प्राप्त करने  के लिए  प्रिपरेशन शुरू कर दी है. तो आपकी प्रिपरेशन में मदद करने के लिए Adda247 IBPS RRB Clerk 2020 के लिए अपना प्रतिष्ठित “All India Mock Test” ले कर आया  है. IBPS RRB Clerk 2020 ऑल इंडिया मॉक टेस्ट से आपको अपनी प्रिपरेशन का स्तर समझने में मदद मिलेगी और आपको यह पता चल सकेगा कि आपको अपनी प्रिपरेशन किस  दिशा में शुरू करनी है. 


 इस ऑल इंडिया मॉक टेस्ट की मदद से आपको अपनी प्रिपरेशन का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. इस  All India Mock की मदद से  All India Rank, Percentile, उम्मीदवार द्वारा लिया गया Sectional time, उम्मीदवार द्वारा per question time, किसी विशेष प्रश्न पर सभी उम्मीदवार द्वारा लिए गए औसत समय के साथ-साथ टॉपर द्वारा लिया गया समय आदि का विशेलेषण कर सकते हैं.  Adda247 इस मॉक टेस्ट की मदद से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में मदद करता है और उन्हें बेस्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करता  है. 


Adda247 वर्षों से बैंकिंग सेक्टर में जॉब की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता  है और हमारी मदद से अभी तक हजारों बच्चों ने बैंकिंग भर्ती में सफलता भी प्राप्त की है, ऐसी ही सफ़ल  उम्मीदवारों ने यह स्वीकार है कि उनकी प्रिपरेशन के दौरान All India Mock test ने उनकी बहुत मदद की है. आप उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी पढ़ सकते हैं. आप भी इसका  लाभ उठा कर अपने सपनो को साकार कर सकते हैं. आपको बस दिए गए लिंक से अटेम्प्ट करना है. 
स्टूडेंट्स की मांग पर इस मॉक को  ऐप और web दोनों पर आयोजित किया जायेगा.  लैपटॉप / कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर आप इसका प्रयास कर सकते हैं. Adda247 ऐप या बैंकर्सअड्डा की साईट की मदद से आप इस टेस्ट को अटेम्प्ट कर सकते हैं.

Why You Must Not Miss This : आपको इसका प्रयास क्यों करना चाहिए?

  • परीक्षा के लिए अपनी तैयारी के स्तर के बारे में जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है
  • आपको test के लिए विस्तृत detailed video solutions.
  • इस परीक्षा के लिए आपको sectional cut-off और over all cut off  भी मिलेगी.
  • competition का स्तर बढ़ रहा है और अपने competitors के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए यह सबसे अच्छा मंच है. 
  • इस महामारी में, बहुत सारे लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं और समझ गए हैं कि सरकारी नौकरियां सबसे अच्छी हैं और इसलिए कम्पटीशन बढ़ जायेगा, सबसे अच्छा तरीका प्रैक्टिस करना और अपने स्कोर में लगातार सुधार करना है.

Rules of IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock Test 2020 : नियम

  • मॉक टेस्ट 45 मिनट का होगा.
  • दो खंड होंगे: रीज़निंग एबिलिटी क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
  • टेस्ट के लिए आवंटित कुल अंक 80 हैं.
  • छात्रों द्वारा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
  • छात्र दूसरे सेक्शन में switch सकते हैं.


यह एक अवसर है जिसे आपको अपने हाथ से  नहीं जाने देना चाहिए, आपको अपनी प्रिपरेशन में कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सक्सेस के लिए हर संभव प्रयास करना चहिये. 

Register Here For “All India Mock Test Of IBPS RRB Clerk Prelims 2020”

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

IBPS RRB Clerk Prelims 2020 All India Mock – 29अगस्त : Attempt Now! | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *