IBPS ने IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह ऑनलाइन परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. इस समय आपका फोकस पूरी तरह IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा पर होना चाहिए और इसके लिए आपको practice करनी होगी, और इसीलिए, Adda247 ने 25 फरवरी 2021 को All India Mock Test for IBPS Clerk Mains Exam 2021 आयोजित किया था. जो इच्छुक उम्मीदवार IBPS क्लर्क मेन्स 2021 ( IBPS Clerk Mains Exam) के लिए 28 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन स्टूडेंट्स ने इस मॉक टेस्ट को Attempt किया था, जिससे उन्हें अपने तैयारी के स्तर को समझने में मदद मिली होगी. अगर आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो Online Mock tests देना आपके लिए बहुत ज़रूरी है , क्योंकि government exams को क्रैक करने में सबसे पहले प्रैक्टिस की ही ज़रूरत होती है. यदि आप डेली प्रैक्टिस करते हैं , quiz solve करते हैं, तभी आप Exam भी क्लियर कर सकते हैं.
All India Mock Test for IBPS Clerk Mains 2021: Download PDFs
Download PDFs of the All India Mock Test for IBPS Clerk Mains Exam 2021
नीचे उन सवालों का PDFs है जो 28 February 2021 को Adda247 द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मॉक टेस्ट में पूछे गए थे. इस ऑल इंडिया मॉक टेस्ट की मदद से आपको अपनी प्रिपरेशन का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. इस All India Mock की मदद से All India Rank, Percentile, उम्मीदवार द्वारा लिया गया Sectional time, उम्मीदवार द्वारा per question time, किसी विशेष प्रश्न पर सभी उम्मीदवार द्वारा लिए गए औसत समय के साथ-साथ टॉपर द्वारा लिया गया समय आदि का विशेलेषण कर सकते हैं.
All India Mock Test for IBPS Clerk Mains Exam 2021: Download Questions
उम्मीदवारों को प्रश्नों को बिना उत्तर देखे हल करना चाहिए और फिर अपने performance का analysis करना चाहिए, इसके बाद ही सही उत्तर की जाँच के लिए और correct answers के लिए और अपनी गलतियों की जांच के लिए Solutions pdf देखें. इससे उम्मीदवारों को अपनी ताकत और क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी, गलतियों से बचने और सुधार करने में मदद मिलेगी.
All India Mock Test for IBPS Clerk Mains Exam 2021: Download Solutions
अब उम्मीदवार ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके solutions डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह, उम्मीदवारों को अपनी strength और weakness का पता चल जाएगा, जिसे वे परीक्षा से ठीक पहले improvement कर सकते हैं और मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं।
IBPS Clerk Mains All India Mock Test : 25 फरवरी 2021 को आयोजित ऑल इंडिया मॉक के लिए कट-ऑफ