Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock for IBPS PO...

All India Mock for IBPS PO Prelims Cut Off : 15 अगस्त 2020 को आयोजित मॉक टेस्ट के लिए कट-ऑफ

All India Mock for IBPS PO Prelims Cut Off : 15 अगस्त 2020 को आयोजित मॉक टेस्ट के लिए कट-ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Adda247 ने 15 अगस्त 2020 को सुबह 11 बजे IBPS PO Prelims 2020 के लिए All India Mock Test आयोजित किया था, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स ने भाग लिया. इससे उम्मीदवारों को अपनी IBPS PO Prelims प्रिपरेशन की स्थिति को समझने में मदद मिली होगी, साथ ही यह समझने में मदद मिली होगी कि किस क्षेत्र में उन्हें सबसे अधिक मेहनत करने की जरुरत है. यह  मॉक टेस्ट उम्मीदवारों की IBPS PO Prelims 2020 परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए आयोजित की गई है. 

IBPS PO recruitment Notification 2020 : ऑनलाइन आवेदन, वैकेंसी, पात्रता, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस

हमें उम्मीद है कि सभी स्टूडेंट्स ने IBPS PO प्रीलिम्स 2020 आल इंडिया मॉक टेस्ट में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया है और अब समय आल इंडिया मॉक टेस्ट का कट ऑफ जारी करने का समय है. यहाँ हम आपको इस मॉक टेस्ट का sectional और overall cut off प्रदान कर रहे हैं. आप अपनी performance की जाँच  के लिए score card को  analyse कर सकते हैं जो आपको All India Mock Test के प्रयास के बाद टेस्ट submission पर प्राप्त होगा. अगर आपने इस मॉक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि कहाँ आपको मेहनत करने की जरुरत है और आप अधिक मार्गदर्शन के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.


IBPS PO Prelims 2020 All India Mock – Cut Off

मॉक टेस्ट के लिए अनुभागीय और समग्र कट ऑफ का विवरण निम्नलिखित हैं-

Test Cut Off
Reasoning Ability 14
English Language 11
Quantitative Aptitude 13
Overall cut off for the test 57.5

Share Your Score in IBPS PO Prelims All India Mock Test of 15th August- Click Here



All India Mock for IBPS PO Prelims 2020 – Video Solutions

 

 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

TOPICS: