Latest Hindi Banking jobs   »   FCI कैट II और III चरण...

FCI कैट II और III चरण 1 2022 – स्कॉलरशिप टेस्ट: Result Out, देखें कौन है टॉप-5 उम्मीदवार

Scholarship Test for FCI Phase 1 2022 on 3rd-4th December: Result Out: भारतीय खाद्य निगम आगामी 10 और 17 दिसंबर को FCI प्रबंधक परीक्षा और जनवरी के महीने में AG 3 परीक्षा (अस्थायी रूप से) आयोजित करेगा. adda247 ने एफसीआई परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट वेब और ऐप दोनों पर लाइव किया था जिसमे बड़ी संख्या में उम्मीदवार स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस प्रतियोगिता के टॉप-5 उम्मीदवारों का चयन free amazon gift voucher !! के लिए किया गया है-

FCI Manager Phase 1 Admit Card 2022

Scholarship Test for FCI Cat II & III Phase 1 2022: Result Published

FCI CAT II और III चरण 1 2022 के लिए स्कॉलर टेस्ट परीक्षा पूरी हो चुकी है और परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवारों ने इस स्कॉलरशिप टेस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यहां शीर्ष 5 स्कॉलर्स हैं जिन्हें पुरस्कार के लिए चुना गया है जो 500 रुपये का अमेज़ॅन गिफ्ट वाउचर है.

  1. Anuzz AVK
  2. Anuj Rajput
  3. Monika Saini
  4. Manish Kumar Saini
  5. Narendra Kumar Saini

आप सभी को बधाई!! अच्छे से पढ़ाई करें और परीक्षा में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें-

Schedule of Scholarship Test for FCI Cat II & III Phase 1 2022

Scholarship Test Starting Time: 3rd December – 12 pm

Scholarship Test Ending Time: 4th December – 11:55 pm

Scholarship Test Result Publishing Time: 5th December – 4 pm

Prize: Amazon Gift Voucher of Rs. 500 for Top 5 Scholars

 

FCI Phase 1 Exam Pattern 2022

उम्मीदवार FCI प्रबंधक और सहायक ग्रेड 3 (FCI Manager and Assistant Grade 3) के लिए परीक्षा पैटर्न चेक कर सकते हैं जिसके लिए चरण 1 परीक्षा पैटर्न समान है:

FCI Phase 1 Exam Pattern 2022 (For Manager & AG 3)
Section No. of Questions Max. Marks Time Duration
English Language 25 25 15 minutes
Reasoning Ability 25 25 15 minutes
Numerical Aptitude 25 25 15 minutes
General Studies 25 25 15 minutes
Total 100 100 60 minutes

Guidelines for Attempting the Scholarship Test for FCI Cat II & III Phase 1 2022

1. Only 1 Attempt: प्रत्येक उम्मीदवार को FCI चरण 1 के लिए स्कॉलर्स टेस्ट के लिए केवल 1 मौका मिलेगा और यदि परीक्षा शुरू हो जाती है तो इसे रोका या फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है.

2. Submit the Mock in One Go: अगर आप FCI चरण 1 के लिए स्कॉलर्स टेस्ट को बंद या पॉज करते हैं तो भी टाइमर चलता रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि अपना मॉक एक ही बार में पूरा कर लें..

3. Complete the Mock before Deadline: FCI चरण 1 के लिए स्कॉलर्स टेस्ट को समय सीमा पर रोक दिया जाएगा.

4. Better Internet Connection: बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी रखें ताकि आपका मॉक बाधित न हो सके.

 

FCI कैट II और III चरण 1 2022 – स्कॉलरशिप टेस्ट: Result Out, देखें कौन है टॉप-5 उम्मीदवार | Latest Hindi Banking jobs_3.1