Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock for Bank Foundation...

All India Mock for Bank Foundation Prelims 2 – बैंक फाउंडेशन प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक 2 (10-11मार्च): Attempt Now

यदि आप उन उम्मीदवारों में से हैं जो हर बार कुछ अंकों के कारण सफलता से एक दूर रह जाते है या उनमें से एक हैं जिन्होंने आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए अभी-अभी तैयारी शुरू की है. तो आप सही पोस्ट पर पर है क्योंकि इस पोस्ट में आपको आगामी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट 2024 देंगे. यह विश्लेषण करने के लिए कि आप कहां खड़े हैं, आपको ऑल इंडिया मॉक टेस्ट 2024 देना होगा, जो आपको बैंकिंग परीक्षा में चयन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी के स्तर का अंदाजा देगा.

हमने पूरे वर्ष के लिए ऑल इंडिया मोक्स का पूरा शेड्यूल तैयार किया है जो नीचे दिए गए लिंक में दिया गया है-

All India Mock Test- List of All Mocks

Schedule of All India Mock for Bank Foundation Prelims 2

All India Mock Publish Time: 10 March – 12 pm

All India Mock Submission Time: 11 March – 11.55 pm

All India Mock Result Publishing Time: 12 March – 12 pm

All India Mock for Bank Foundation Prelims 2 (10-11 March): Attempt Now

All India Mock for Bank Foundation 2
All India Mock for RBI Grade B 2024 Attempt Now

Bank Maha Pack

Guidelines for Attempting the All India Mock

1. Only 1 Attempt: प्रत्येक उम्मीदवार के पास ऑल इंडिया मॉक के लिए केवल 1 प्रयास है और यदि परीक्षा शुरू हो जाती है तो इसे रोका या फिर से शुरू नहीं किया जा सकता है.

2. Submit the Mock in One Go: अगर आप ऑल इंडिया मॉक को बंद या पॉज करते हैं तो भी टाइमर चलता रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि अपना मॉक एक ही बार में पूरा कर लें.

3. Complete the Mock before the Deadline: दी गई समय सीमा पर ऑल इंडिया मॉक को रोक दिया जाएगा.

4. Better Internet Connection: बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी रखें ताकि आपका मॉक बाधित न हो सके.

CAIIB Syllabus 2023, Check IIBF CAIIB Revised Syllabus_110.1

All India Mock for Bank Foundation Prelims 2 – बैंक फाउंडेशन प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक 2 (10-11मार्च): Attempt Now | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

बैंक फाउंडेशन प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक 2 कब लाइव होगा?

बैंक फाउंडेशन प्रीलिम्स ऑल इंडिया मॉक 2, 10 मार्च और 11 मार्च 2024 को लाइव रहेगा.