संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा 2020 प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services 2020 preliminary examination) को स्थगित कर दिया है. जिसका आयोजन 31 मई, 2020 को होने वाला था. UPSC सिविल सेवा उम्मीदवारों से अनुरोध है की UPSC से सम्बन्धित किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें. उम्मीदवारों को अपनी प्रिपरेशन में किसी तरह की कमी नहीं आने देनी चाहिए. हम आपकी UPSC सिविल सेवा की प्रिपरेशन में हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं.
UPSC परीक्षा को क्लियर करने के लिए जरुरी है कि आप अधिक से अधिक अभ्यास करें, क्योंकि प्रैक्टिस से आपकी गलतियों में सुधार करने में मदद मिलती है. हम आपकी प्रैक्टिस में मदद के लिए 7 जून को निशुल्क UPSC Prelims Mock उपलब्ध करा रहे हैं. इससे आपको यह समझाने में मदद मिलेगी कि आपकी प्रिपरेशन का स्तर क्या है. इससे आप अपने कमजोर टॉपिक को समझ कर उस पर काम कर पाएंगे. n.
WHAT: All India Free UPSC Prelims Mock on 7th June
WHEN: 7th June on Adda247 App
TIMINGS: GS Paper (10:00 AM-12:00 PM); CSAT Paper (2:00 PM-4:00 PM)
Click Here To Register For The Mock Test
आपको All India Free UPSC Prelims Mock का प्रयास क्यों करना चाहिए?
- मॉक टेस्ट आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करते हैं.
- आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्रदान करते हैं.
- आपे आत्मविश्वाश को बढ़ाते हैं.
- प्रैक्टिस करने का सबसे अच्छा संसाधन.
- इससे आपको अपनी प्रिपरेशन को एनालिसिस करने में मदद मिलती है.
- अपने कमजोर क्षेत्र को समझने में और उसमें सुधार करने में मदद मिलती है.
- ऑल इंडिया रैंक प्रदान की जाएगी, जिससे आपको यह समझाने में मदद मिलेगी कि आप अन्य बच्चों के बीच कहाँ खडें हैं.
Register here to get study materials and regular updates!!
Practice with,
UPSC Prelims (General Studies Paper I) 2020 Online Test Series