संख्यात्मक योग्यता विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता करता है. प्रत्येक वर्ष IBPS, संख्यात्मक योग्यता विषय पर आधारित प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल होता है. Adda247 द्वारा नियमित रूप से प्रदान किए जाने वाले मॉक का मुख्य उद्देश्य पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में आपकी मदद करना है. आज आपको 5 फरवरी 2020 के डेली मॉक में DI विषय से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं.
Directions (1-5): निम्न तालिका वर्ष 2018 में 6 गांवों की जनसंख्या, पुरुष से महिला का अनुपात और साक्षर और निरक्षर के अनुपात को दर्शाती है.
तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें.
Q1. गाव C में साक्षर जनसँख्या में से 70% पुरुष हैं, तो गाँव C में साक्षर पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 1050
(b) 1150
(c) 1300
(d) 1250
(e) 950
Q2. गाँव B की पुरुष जनसँख्या गाँव D की निरक्षर जनसँख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 2250
(b) 450
(c) 1350
(d) 1050
(e) 2150
Q3. गाँव A की महिला जनसँख्या गाँव F की पुरुष जनसँख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 41.5%
(b) 45.75%
(c) 6.25%
(d) 43.75%
(e) 77.78%
Q4. यदि गाँव B की 60% महिला जनसँख्या निरक्षर है, तो गाँव B में साक्षर पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 600
(b) 2400
(c) 2900
(d) 1600
(e) 1200
Q5. गाँव B, D और C की औसत साक्षर जनसँख्या कितनी है?
(a) 3750
(b) 3650
(c) 3950
(d) 3850
(e) 3550
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका एक सप्ताह के 7 दिन में संग्रहालय का दौरा करने वाले व्यक्तियों की संख्या दर्शाता है. निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. साप्ताहिक दिन (अर्थात सोमवार, मंगलवार, बुधवार और वीरवार) को संग्रहालय का दौरा करने वाले भारतियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 12000
(b) 11250
(c) 11750
(d) 12250
(e) 12750
Q7. बुधवार को संग्राहलय का दौरा करने वाले विदेशी समान दिन पर संग्राहलय का दौरा करने वाले कुल व्यक्तियों के कितने प्रतिशत हैं?
(a) 25%
(b) 15%
(c) 17.5%
(d) 12.5%
(e) 20%
Q8. मंगलवार और वीरवार को एकसाथ संग्राहलय का दौरा करने वाले विदेशीयों और सोमवार और वीरवार को एकसाथ संग्राहलय का दौरा करने वाले भारतीयों के मध्य का अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 5:17
(b) 4:9
(c) 11:34
(d) 9:34
(e) 11:54
Q9. शुक्रवार के कुल आगंतुक बुधवार की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक / कम हैं?
(a) 100%
(b) 112.5%
(c) 125%
(d) 80%
(e) 120%
Q10. सप्ताह के अंतिम दिनों (अर्थात शुक्रवार, शनिवार और रविवार) को भारतीय आगंतुकों और साप्ताहिक दिन (शेष दिन) में विदेशी आगुंतकों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 58000
(b) 57000
(c) 59500
(d) 59000
(e) 69000
Directions (11-15): निम्न तालिका चार विभिन्न वर्षों में तीन विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित कैलकुलेटर और दोषपूर्ण कैलकुलेटर के प्रतिशत को दर्शाती है.
निम्न तालिका का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q11. वर्ष 2016 और 2017 में एकसाथ कंपनी B द्वारा निर्मित दोषपूर्ण कैलकुलेटर और वर्ष 2015 में कंपनी C द्वारा निर्मित गैर-दोषपूर्ण कैलकुलेटर के मध्य कितना अनुपात है?
(a) 1:4
(b) 2:3
(c) 5:12
(d) 11:48
(e) 33:16
Q12. सभी तीनों कंपनियों द्वारा वर्ष 2015 में निर्मित कुल दोषपूर्ण कैलकुलेटर की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 185
(b) 173
(c) 189
(d) 193
(e) 183
Q13. कंपनी A द्वारा वर्ष 2016 में निर्मित दोषपूर्ण कैलकुलेटर कंपनी B द्वारा वर्ष 2017 में कुल निर्मित कैलकुलेटर के कितना प्रतिशत है?
(a) 15%
(b) 17.5%
(c) 16 2/3%
(d) 12.5%
(e) 10%
Q14. कंपनी C द्वारा 2016 में निर्मित गैर दोषपूर्ण कैलकुलेटर और वर्ष 2018 में कंपनी A द्वारा निर्मित गैर दोषपूर्ण कैलकुलेटर के मध्य कितना अंतर है?
(a) 133
(b) 217
(c) 167
(d) 304
(e) 314
Q15. सभी तीन कंपनियों द्वारा वर्ष 2016 में निर्मित दोषपूर्ण कैलकुलेटर की औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 60
(b) 58
(c) 55
(d) 48
(e) 50
Solution: