आज 18 सितम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle और Inequalities Questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ मित्र H, M, N, Q, R और S एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी समान क्रम में हों. उनमें से कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ केंद्र के अंदर की ओर उन्मुख हैं. इनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात सफेद, काला, गुलाबी, नीला, नारंगी और ग्रे, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. S, R के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. N, नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. Q केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और उसे काला रंग पसंद नहीं है. H को सफ़ेद पसंद नहीं है और वह N से विपरीत ओर उन्मुख है. H, N के ठीक दायें बैठा है, N जिसे नीला रंग पसंद नहीं है. H और नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह R का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो Q के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है उसे नारंगी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी पसंद है वह M के विपरीत बैठा है. न तो S और न ही N को सफ़ेद रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है वह सफ़ेद पसंद रंग करने वाले व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. S, M की समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन Q के विपरीत दिशा में है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति M के ठीक बाएं बैठा है?
(a) H
(b) R
(c) S
(d) Q
(e) N
Q2. R द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा रंग पसंद किया जाता है?
(a) ग्रे
(b) काला
(c) डे-मिलानो
(d) नारंगी
(e) नीला
Q3. व्यक्ति – रंग का निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) N – काला
(b) S – गुलाबी
(c) Q- नारंगी
(d) N – ग्रे
(e) R- गुलाबी
Q4. Q की ओर से घडी की सुई की दिशा में गिने जाने पर Q और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है?
(a) S
(b) M
(c) N
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. यदि संख्या 75847361के प्रत्येक सम अंक में से 2 घटा दिया जाता है और प्रत्येक विषम अंक में 1 जोड़ दिया जाए, तो इस प्रकार बनी नई संख्या में कितने अंक दो बार होंगे ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q7. पाँच व्यक्ति P, Q, R, S और T हैं. यदि S, T और P से छोटा है. Q, T से लम्बा है, T जो P से लम्बा नहीं है. Q केवल दो व्यक्तियों से लम्बा है. P, सबसे लम्बा नहीं है , तो इन सभी में तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक कक्षा में शिवानी शीर्ष से 20वें स्थान पर है और मोनिका नीचे से 20वें स्थान पर है। धीरज, शिवानी से 6 रैंक नीचे है और मोनिका से 5 रैंक ऊपर है। यदि एक सूची में कक्षा के सभी छात्रों को शामिल किया जाए, तो कक्षा में कितने छात्र हैं?
(a) 50
(b) 51
(c) 52
(d) 58 इनमें से कोई नहीं
Q9. कक्षा में दिनेश शीर्ष से छठी रैंक पर है और नीचे से अट्ठारहवें स्थान पर है। कक्षा में में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 27
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘WITHDRAW’ के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें वर्णों से कितने शब्द बनाए जा सकते हैं, वर्णों की पुनरावृत्ति की अनुमति नहीं है?
(a) तीन से अधिक
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
उत्तर दीजिए-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन: B≤C=D,A>B,D≤E,C≥F=G
निष्कर्ष
I.B≥G
II.E≥G
Q12. कथन: H≥T,T>S≤Q, T≥U=V
निष्कर्ष
I.U≤H
II.S<H
Q13. कथन: A>B≥L,R>B=H
निष्कर्ष
I.A<L
II.R>L
Q14. कथन: P>K=L,P≤S<Q,T>K
निष्कर्ष
I.Q>K
II.Q<T
Q15. कथन: P<H,V≥S>H,N≥V
निष्कर्ष
I.N≥P
II.S>P
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO Prelims: