Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21...

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक स्टैक में सात डिब्बे P, Q, R, S, T, U और V एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में विभिन्न संख्या में पेन अर्थात् 21, 17, 13, 25, 36, 8 और 15 हैं। आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।
P और U के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बे U में पेन की संख्या एक अभाज्य संख्या है। डिब्बा R उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है जिसमें 17 पेन हैं। डिब्बा V, डिब्बा P के ठीक नीचे रखा गया है और इसमें सबसे कम संख्या में पेन हैं।
डिब्बा V और डिब्बा Q, जिसमें 36 पेन हैं, के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा P में डिब्बा U से 8 पेन अधिक हैं। डिब्बा P में 22 पेन से कम पेन नहीं हैं। डिब्बा S और डिब्बा T के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा T में डिब्बा S से अधिक संख्या में पेन हैं। डिब्बा Q, डिब्बा S के ठीक ऊपर और ठीक नीचे नहीं रखा गया है। डिब्बा Q में पेन की संख्या, एक संख्या का पूर्ण वर्ग है। डिब्बा R में उस संख्या में पेन हैं जो 5 का गुणक है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसमें 36 पेन हैं? 
(a) R
(b) P
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में 13 पेन हैं? 
(a) T
(b) Q
(c) V
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में कौन-से डिब्बों का युग्म, डिब्बा T के क्रमशः ठीक ऊपर और ठीक नीचे रखा गया है? 
(a) U, P
(b) Q, P
(c) R, Q
(d) P, S
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह से सम्बंधित हैं, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं हैं?  
(a) U-21
(b) Q-25
(c) R-13
(d) T-8
(e) S-25
Q5. डिब्बा U और डिब्बा S के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) दो 
(b) तीन 
(c) चार 
(d) चार से अधिक 
(e) कोई नहीं 
Solution(1-5):

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1























Direction (6-10): दी गई अक्षरांकीय श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
9 U 1 Q * 7 B $ * G & A N # E 3 V @ 6 R 6  X 3 2 D 8 % W 2 4 

Q6. यहाँ कितनी ऐसी संख्याएं हैं, जिनके पहले एक प्रतीक और बाद में वर्ण है?
(a) दो 
(b) चार 
(c) तीन 
(d) एक 
(e) कोई नहीं 
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व श्रृंखला के दाएं छोर से 21 वां है? 
(a) &
(b) *
(c) G
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q8. यहाँ ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनके पहले एक संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं 
(c) एक 
(d) चार
(e) तीन 
Q9.ऐसे कितने वर्ण हैं, जिनके पहले और बाद में समान संख्या हैं? 
(a) तीन 
(b) दो 
(c) एक 
(d) चार
(e) कोई नहीं 
Q10. यदि श्रृंखला में से सभी संख्याओं को निकाल दिया जाए, तो श्रृंखला के दाएं छोर से 9 वां तत्व कौन-सा होगा?
(a) N
(b) A
(c) E
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction(6-10):
S6. Ans(a)
(*7B) (@6R)
S7. Ans(c)
S8. Ans(b)
S9. Ans(c)
S10.Ans(d)

Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठें हैं कि चार व्यक्ति, चार कोनों पर बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठें हैं और चार व्यक्ति जो वर्गाकार मेज के भुजा के मध्य में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। 
S, P के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। T, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, R के बाएं से दूसरे स्थान पर है। Q और V के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। W बाहर की ओर उन्मुख है। Q की ओर उन्मुख व्यक्ति U के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन U के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) Q
(b) S
(c) T
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. Q के दाईं ओर से गिने जाने पर, W और Q के मध्य कितने व्यक्ति बैठें हैं? 
(a) दो
(b) तीन 
(c) तीन से अधिक 
(d) एक 
(e) कोई नहीं 
Q13. निम्नलिखित में से कौन R के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) Q
(b) T
(c) W
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं 

Solution(11-13):

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1













S11.Ans(a)
S12.Ans(c)
S13.Ans(e)

Q14. एक निश्चित कूट में, FINANCIAL को ZMRUMOZRX के रूप में लिखा जाता है। INTERVIEW को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है? 
(a) VGMRGDVRE
(b) RIVGMDVRE
(c) VGIDVREMR
(d) VGMRIDVRE
(e) इनमें से कोई नहीं 
S14. Ans.(d)

Q15. कक्षा में राहुल शीर्ष से 25 वें स्थान पर और नीचे से 19 वें स्थान पर है। कक्षा में कितने छात्र हैं? 
(a) 44
(b) 40
(c) 33
(d) 35
(e) इनमें से कोई नहीं 
S15. Ans(e)
Number of students in the class= 25+19-1=43

You may also like to Read:

       
IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1




IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 21 अक्टूबर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1