तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
L 9 8 * S A & 2 T 9 G & V 5 H % @ Q E # 9 1 © E ∞ 2 $ U 7 Y 4 * O 7
Q1. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे व्यंजन हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद एक स्वर है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
S1. Ans.(a)
Sol. no such arrangement;
Q2. उपरोक्त व्यवस्था में कितने ऐसे वर्ण हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद एक संख्या हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
S2. Ans.(d)
Sol. &V5; $I7; *O7;
Q3. उपरोक्त व्यवस्था में दाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से छठा तत्व निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) E
(b) 7
(c) 4
(d) *
(e) इनमें से कोई नहीं
S3. Ans.(c)
Sol. 4
Q4. उपरोक्त व्यवस्था के बाएं छोर से दसवें तत्व के दाएं से चौथा निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) 5
(b) V
(c) H
(d) %
(e) इनमें से कोई नहीं
S4. Ans.(a)
Sol. 5
Q5. उपरोक्त व्यवथा में से यदि सभी प्रतीक हटा दिए जाते हैं, तो दाएं छोर से पाँचवां तत्व कौन-सा होगा?
(a) I
(b) 4
(c) U
(d) Y
(e) 7
S5. Ans.(e)
Sol. 7
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों के एक समूह के बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन क्रमांक दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन-सा सही रूप से निम्नलिखित अंकों/प्रतीकों और दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को दर्शाता है। यदि कोई भी संयोजन वर्णों के समूह को सही रूप से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ अंकित कीजिए।
अंकों के समूह को कूटबद्ध करने के लिए शर्त:
(i) यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंकों के कूटों को आपस में बदलकर कूटबद्ध किया जाना है।
(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iii) यदि पहले और साथ ही अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
(iv) यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहले नंबर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।
Q6. 5A8DCB9
(a) >&@$*%>
(b) N&@$%*>
(c) >&@$%*N
(d) >&@$%*>
(e) इनमें से कोई नहीं
S6. Ans.(d)
Sol. Condition (iii) applies
Q7. E31VI8D
(a) $©∆<π@$
(b) =©∆π<@$
(c) =©∆<π@$
(d) =©∆<π@©
(e) इनमें से कोई नहीं
S7. Ans.(c)
Sol. None of the conditions are applied
Q8. C9AV32B
(a) %>&<©+<
(b) <>&<©+<
(c) <<&<©+<
(d) %>&<©+*
(e) इनमें से कोई नहीं
S8. Ans.(b)
Sol. Condition (ii) applies
Q9. 8A9D1IE
(a) =&$>∆π@
(b) =&>$∆=@
(c) @&>$∆=@
(d) =&>$∆π@
(e) इनमें से कोई नहीं
S9. Ans.(d)
Sol. Condition (i) Applies.
Q10. 3BD8ACV
(a) ©*$@%&©
(b) ©*$@&%©
(c) ©*$*&%©
(d) ©*#@&%©
(e) इनमें से कोई नहीं
S10. Ans.(b)
Sol. Condition (iv) Applies.
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘wonder mark army jungle child’ को ‘ti cu ko mo je’ के रूप में लिखा जाता है,
‘child Dehradun wonder’ को ‘de cu ko’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Dehradun city child’ को ‘cu pa de’ के रूप में लिखा जाता है,
‘wonder army in child’ को ‘cu ti ko su’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. निम्नलिखित में से ‘jungle’ के लिए क्या कूट है?
(a) je
(b) ti
(c) mo
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से ‘ti’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) wonder
(b) army
(c) jungle
(d) in
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. निम्नलिखित में से ‘child in wonder’ के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) su cu ti
(b) su ko cu
(c) ti ko cu
(d) ko mo su
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से ‘wonder should army in child’ के लिए कौन-सा संभावित कूट हो सकता है?
(a) cu ti ko su ye
(b) ye ti su ko mo
(c) cu ti mo su ye
(d) ti ko cu ye je
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से ‘Dehradun’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) mo
(b) je
(c) ko
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solutions (11-15):
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(b)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(d)