इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के तहत IBPS SO 3rd Reserve List 2025 आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। यह सूची उन उम्मीदवारों के लिए एक और अवसर लेकर आई है, जिन्हें मेरिट और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर अनंतिम रूप से बैंकों में अलॉट किया गया है।
IBPS SO तीसरी रिजर्व लिस्ट में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है, जिन्हें भागीदार बैंकों में उपलब्ध शेष रिक्तियों के लिए Provisional Allotment प्रदान किया गया है। उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने प्रोविजनल अलॉटमेंट स्टेटस की जांच कर सकते हैं।
इस लेख में आपको IBPS SO Reserve List 2025 डाउनलोड लिंक, लॉगिन प्रक्रिया, जरूरी निर्देश और आगे की चयन प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आसान भाषा में दी गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट को ध्यानपूर्वक चेक करें और संबंधित बैंक की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व जॉइनिंग प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।
IBPS SO रिजर्व लिस्ट 2025 – नोटिस
IBPS द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यह रिजर्व लिस्ट मेरिट, कैटेगरी और भागीदार बैंकों में बची रिक्तियों के आधार पर तैयार की गई है। यह भर्ती चक्र के अंतर्गत स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए अंतिम अवसर माना जा रहा है।
IBPS SO Reserve List 2025: Notice
IBPS SO Reserve List 2025 Download Link
जो उम्मीदवार IBPS SO रिजर्व लिस्ट 2025 में शामिल हैं, वे अब IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Provisional Allotment Status चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए: – रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि (DD-MM-YY) की आवश्यकता होगी।
IBPS SO Reserve List 2025: Click Here to Check
IBPS SO Reserve List 2025 Out!!! Share Your Result
or WhatsApp us @ 8750044828 with your name and photo
IBPS SO Reserve List 2025 ऐसे करें चेक
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- SO भर्ती से संबंधित रिजर्व लिस्ट लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन विवरण दर्ज करें
- अपना Provisional Allotment Status देखें
- रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
महत्वपूर्ण निर्देश
- रिजर्व लिस्ट के तहत दिया गया अलॉटमेंट पूरी तरह प्रोविजनल है
- अंतिम नियुक्ति संबंधित बैंक की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग प्रक्रिया पर निर्भर करेगी
- उम्मीदवार IBPS और अलॉटेड बैंक की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें



IBPS RRB क्लर्क Reserve List: प्रोविजनल ...
IBPS PO रिजर्व लिस्ट के तहत प्रोविजनल अल...


