Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability Questions for SBI Clerk...

Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 13th May 2018 in Hindi

प्रिय पाठकों,

Quantitative Aptitude for SBI Clerk Exam: 11th May 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1.यदि नाव की धारा के अनुकूल और प्रतिकूल गति का योग 82 किमी प्रति घंटा है, और नाव 3 घंटे में धारा के प्रतिकूल 105 किमी की दुरी तय करती है, नदी में धारा के अनुकूल 126 किमी की दुरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 126/47 घंटे
(b) 127/47 घंटे
(c) 129/47 घंटे
(d) 124/47 घंटे
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. विपीन प्रतिदिन 10 घंटे आराम करते हुए 52 दिनों में एक निश्चित दूरी तक चल सकता है . दोगुनी दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा, यदि वह दोगुनी गति से चलता है और प्रत्येक दिन दोगुने समय तक आराम करता है? 
(a) 104 दिन
(b) 26 दिन
(c) 78 दिन
(d) 182 दिन
(e) 140 दिन

Q3. पानी के टैंक में एक छेद है जो इसे 8 घंटे में खाली कर सकता है. पाइप A को खोला जाता है जो टैंक में प्रति मिनट 6 लीटर पानी भरता है और अब टैंक 12 घंटे में खाली हो जाता है. टैंक की क्षमता कितनी है?
(a) 8260 लीटर
(b) 8660 लीटर
(c) 8640 लीटर
(d) 8620 लीटर
(e) 8460 लीटर

Q4. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमशः 60 मिनट और 75 मिनट में भर सकते हैं. टैंक को खाली करने के लिए इसके नीचे एक तीसरा पाइप है. यदि सभी तीन पाइप एक साथ खोले जाते हैं, तो टैंक 50 मिनट में भर जाता है. केवल तीसरा पाइप टैंक को कितने समय में खाली कर सकता है?
(a) 110 मिनट
(b) 100 मिनट
(c) 120 मिनट
(d) 90 मिनट
(e)130 मिनट

Q5. एक निश्चित राशि पर प्रति वर्ष 20% दर से 2 वर्ष में अर्जित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 48 रूपये है. राशि ज्ञात कीजिये? 
(a) 1,000 रूपये
(b) 1,200 रूपये
(c) 1,500 रूपये
(d) 2,000 रूपये
(e) 2,500 रूपये

Q6. एक निश्चित राशि पर 4 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 2 वर्ष में अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 2,448 रूपये है.समान राशि पर समान ब्याज दर से 2 वर्षों में अर्जित साधारण ब्याज कितना होगा?
(a) ) 2,500 रूपये
(b) 2,400 रूपये
(c) 2,360 रूपये
(d) 2,250 रूपये
(e) 2,450 रूपये

Q7. एक डेरीवाला प्रति लीटर दूध के लिए 6.40 रूपये का भुगतान करता है. वह दूध में पानी मिलाता है और मिश्रण को 8 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचता है और 37.5% का लाभ अर्जित करता है. ग्राहक को प्राप्त पानी और दूध का अनुपात ज्ञात कीजिये? 
(a) 1 : 10
(b) 1 : 12
(c) 1 : 15
(d) 1 : 20
(e) 3 : 13

Q8एक दुकानदार अपने सामान को 44% की हानि पर बेचता है लेकिन वह एक गलत पैमाने का उपयोग करता है जो उसके वास्तविक वजन से 30% कम है. हानि / लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(a) 20% लाभ
(b) 20% हानि
(c) 25% लाभ
(d) 25% हानि
(e) ना लाभ ना हानि

Q9. 2015 में, x, y और z राज्यों में परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या का क्रमश: अनुपात 3: 5: 6 है. अगले वर्ष, छात्रों की संख्या में क्रमश: 20%, 10% और 20% की वृद्धि होती है. यदि राज्य x और राज्य z में छात्रों की संख्या का अनुपात 1: 2 है, तो 2015 में परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 5000
(b) 6000
(c) 75000
(d) डेटा अपर्याप्त है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. चावल की प्रति किलोग्राम कीमत में 25% की वृद्धि के कारण, एक व्यक्ति 400 रूपये में 20 कि.ग्रा. कम चावल खरीदता है. चावल की बड़ी हुई प्रति किलोग्राम कीमत क्या है?
(a) 5 रूपये
(b) 6 रूपये
(c) 10 रूपये
(d) 4 रूपये
(e) 8 रूपये

Q11. एक ट्रेन निर्धारित समय से 1/2 घंटे पहले स्टेशन से निकल जाती है. ड्राइवर अपनी गति को 25 किमी / घंटा घटा देता है. ट्रेन 250 किमी दूर अगले स्टेशन पर,समय पर पहुंचती है. ट्रेन की वास्तिविक गति ज्ञात कीजिये?
(a) 100 कि.मी / घंटा
(b) 125 कि.मी / घंटा
(c) 200 कि.मी / घंटा
(d) 180 कि.मी / घंटा
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12.  भरत और प्रियंका एक काम क्रमश: 45 और 40 दिन में कर सकते हैं| वे एकसाथ काम करना आरम्भ करते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद भरत काम छोड़ देता है और प्रियंका शेष काम 23 दिनों में समाप्त करती है| भरत ने कितने दिनों बाद काम छोड़ा था?
(a) 7 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 11 दिन
(e) 13 दिन

Q13.  एक ट्रेन 600 किमी की दूरी स्थिर चाल से चलती है| यदि ट्रेन की चाल 5 किमी/घं. बढ़ जाती है तो यात्रा पूरी करने में 4 घंटे कम लगते| ट्रेन की चाल कितनी है? 
(a) 100 किमी/घं.
(b) 25 किमी/घं.
(c) 50 किमी/घं.
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. सोमवार से बृहस्पतिवार तक का औसत तापमान  48°C है और मंगलवार से शुक्रवार तक का औसत तापमान  52° C है| सोमवार का तापमान 42° C है, तो शुक्रवार को तापमान कितना था?
(a) 55° C
(b) 52° C
(c) 58° C
(d) 51° C
(e) 56° C

Q15. तीन मित्रों A, B और C ने क्रमशः 10500, 11000 और 12500 की राशि का निवेश करके एक व्यवसाय शुरू किया. 9 महीनों के बाद, B और 6 महीनों के बाद C भी व्यापार छोड़ देता है. वर्ष के अंत में, उन्हें 24500 का कुल लाभ प्राप्त होता है. लाभ में B का हिस्सा ज्ञात करें
(a) 10500
(b) 9500
(c) 8085
(d) 7750
(e) 7570




Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 13th May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 13th May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1    
Numerical Ability Questions for SBI Clerk Exam: 13th May 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1