TOPIC: Coding-Decoding, Blood Relation
Direction (1-2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
U, M, T, N, G और V नाम के छह सदस्यों वाला एक परिवार है। दो विवाहित युग्म हैं। U, V का ब्रदर-इन-लॉ है और N का पुत्र है। M की केवल एक पुत्री T है, T जो U की बहन भी है। N, G का मैटरनल ग्रैंडफादर है। G परिवार का पुरुष व्यक्ति है।
Q1. V, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडसन
(b) पुत्र
(c) दामाद
(d) पति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. G का ग्रैंडफादर कौन है?
(a) M
(b) N
(c) T
(d) U
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Direction (3-4): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
R, C की माता है। F, H का पुत्र है। G, R का भाई है। R की केवल एक पुत्री है। C, H की बहन है। T, H का पिता है। H, E से विवाहित है।
Q3. R, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर-इन-लॉ
(b) बहन
(c) माता
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. H, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) पुत्र
(c) नेफ्यू
(d) नीस
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (5-7): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में दस सदस्य हैं जिनमें तीन विवाहित युग्म हैं। R, P की पुत्रवधू है। O जो P का सहोदर है, Z का पुत्र है। C अविवाहित है। S परिवार का पुरुष सदस्य है। B, O की माँ है। Z, C का ब्रदर-इन-लॉ है। D, R का सहोदर है। P, जो Q का दामाद है, A से विवाहित है।
Q5. O के सन्दर्भ में C का क्या संबंध है?
(a) अंकल
(b) नेफ्यू
(c) नीस
(d) आंट
(e) या तो (a) या (d)
Q6. यदि Q, A का पिता है तो P के संदर्भ में, Q का क्या संबंध है?
(a) पिता
(b) माता
(c) सास
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. के कितने पुत्र हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) कोई नहीं
Direction (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
B, C का पिता है, C जो D का ब्रदर-इन-लॉ है। F का एक पुत्र और एक पुत्री है। G और H, E के ग्रैंडसन हैं। F, D की सास है। इस परिवार में अधिकतम पाँच पुरुष हैं। I, E की पुत्रवधू है, E जिसकी केवल एक संतान है। D, E का पुत्र है।
Q8. परिवार में कितनी महिलाएं हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. B, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) अंकल
(b) नेफ्यू
(c) पुत्र
(d) ग्रैंडफादर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) G
(c) B
(d) C
(e) F
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘hospitals provide proper facilities’ को ‘yu ki fs bv’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘proper study guidance important’ को ‘bv at zx pe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘hospitals facilities not important’ को ‘zx yu fs gf’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘facilities guidance where needed’ को ‘fs at hw dn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
Q11. दी गई कूट भाषा में “hospital” का क्या कूट है?
(a) yu
(b) ki
(c) या तो (a) या (b)
(d) hw
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में “important” का क्या कूट है?
(a) at
(b) zx
(c) gf
(d) pe
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में “guidance needed” का क्या कूट है?
(a) at pe
(b) at dn
(c) hw at
(d) या तो (a) या (b)
(e) या तो (b) या (c)
Q14.दी गई कूट भाषा में निम्न में से किस शब्द को ‘bv’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) provide
(b) study
(c) proper
(d) not
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दी गई कूट भाषा में ‘provide help’ का सम्भावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ki bv
(b) bv zx
(c) zx hp
(d) ki hp
(e) ki yu
Solutions:






Rajasthan 4th Grade Result Cut Off 2025:...
RSSB 4th Grade Vacancy 2025-26: 53,749 प...
RSSB चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट मेरिट लिस्ट डा...



