
TOPIC:Practice Set
Directions (6-10) :- निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग कितना मान आना चाहिए-
Q6. 17.97% of 649.90 – 8.02% of 1149.99 = ?²
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 6
(e) 7

Q8. 30.08% of 4/7 of 1/8 of 419.91 = ?
(a) 6
(b) 18
(c) 15
(d) 12
(e) 9
Q9. 719.97 ÷ 80.02 ÷ 60.07 × 119.97 = ?
(a) 14
(b) 20
(c) 18
(d) 10
(e) 24
Q10. 899.9 × 25.02 ÷ 35.99 = (? + 17.03)²
(a) 10
(b) 5
(c) 18
(d) 12
(e) 8
Q11. एक व्यक्ति ने योजना P में 4500 रुपये का निवेश किया, जो दो वर्षों के लिए 10% प्रति वर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करती है। यदि वह योजना Q में समान राशि का निवेश करता है, जो तीन वर्षों के लिए 15% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है, तो व्यक्ति द्वारा दोनों योजनाओं से प्राप्त ब्याज के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1080 रुपये
(b) 1008 रुपये
(c) 1280 रुपये
(d) 1260 रुपये
(e) 980 रुपये
Q12. एक बर्तन में दूध और पानी का मिश्रण है और दूध कुल मिश्रण का 75% है। जब बर्तन में कुछ मात्रा में रस मिलाया जाता है, तो अंतिम मिश्रण में 50% दूध होता है। अंतिम मिश्रण में रस की मात्रा का पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a)8 : 3
(b)2 : 1
(c)1 :2
(d)3 :8
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. एक नाव धारा के अनुकूल 180 किमी की यात्रा चार घंटे में करती है और शांत जल में नाव की गति धारा की गति से 250% अधिक है। नाव द्वारा धारा के प्रतिकूल 125 किमी की दूरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 5 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 9 घंटे
(d) 6 घंटे
(e) 2 घंटे
Q14. एक आयत की लंबाई उसकी चौड़ाई से 60% अधिक है और आयत का परिमाप 260 सेमी है। यदि वर्ग की भुजा आयत की लंबाई का 50% है, तो वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(a) 1660 वर्ग सेमी
(b) 1600 वर्ग सेमी
(c) 1450 वर्ग सेमी
(d) 1200 वर्ग सेमी
(e) 900 वर्ग सेमी
Q15. P और Q की वर्तमान आयु का अनुपात क्रमशः 4:5 है। यदि उनकी वर्तमान आयु के बीच का अंतर 10 वर्ष है, तो उनकी वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 70 वर्ष
(b) 90 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 80 वर्ष
(e) 50 वर्ष
Solutions:








SBI PO Interview Call Letter 2025 OUT: ग...
RRB Group D Exam Date 2025 OUT: रेलवे ने...
UP Home Guard Bharti 2025 OUT: यूपी होमग...


