Q1. दो व्यक्ति M और N दो बीके खरीदते हैं. M अपनी बाइक को 25% लाभ पर बेचता है और N अपनी बाइक को 16% की हानि पर बेचता है. यदि M द्वारा बेचीं गई बीके का विक्रय मूल्य 54,000रु है और दोनों बाइकों का लागत मूल्य समान है तो N के द्वारा अपनी बाइक कितने मूल्य पर बेचीं गई?
(a) 32,688रु
(b) 36,288रु
(c) 38,268रु
(d) 34,688रु
(e) 32,488रु
Q2. श्री सिंह का मासिक वेतन 45,000रु. है. वह 5000रु खाने पर और शेष का 25% घर के किराए पर और बच्चों की शिक्षा पर और शेष का 20% शौपिंग पर और शेष राशि को वह एक स्कीम में निवेश करता है जो प्रतिवर्ष 10% का साधारण ब्याज देती है. ज्ञात कीजिये की एक महीने बाद स्कीम द्वारा श्री सिंह को प्राप्त कुल राशि कितनी थी?(लगभग)
(a) 26,520रु
(b) 22,520रु
(c) 24,200रु
(d) 25,400रु
(e) 24,720रु
Q3. दो ट्रेन A और B समान दिशा में चल रही हैं. ट्रेन A की गति ट्रेन B की गति के पांच-चौथी है. यदि ट्रेन B एक प्लेटफार्म को 32 सेकंड में पार करती है तो कितने समय में ट्रेन A उसी प्लेटफार्म को पार करेगी, यदि ट्रेन B की लंबाई 200मी है और ट्रेन A की लंबाई ट्रेन A की लंबाई के 125% है, और ट्रेन A एक व्यक्ति को 10 सेकंड में पार करती है?
(a) 10.8 सेकंड
(b) 12.8 सेकंड
(c) 18.4 सेकंड
(d) 14.8 सेकंड
(e) 27.6 सेकंड
Q4. एक कॉलेज में 7 लड़के और 6 लडकियां हैं. पांच विद्यार्थियों की ऐसी टीम बनाने की प्राय्कता कितनी है जिसमें कम से कम दो लडकियां हैं?
(a) 352/429
(b) 161/3003
(c) 562/3003
(d) 3/5
(e) 2/7
Q5. एक शंकु की ऊंचाई एक सिलिंडर की ऊंचाई के सात चौथाई है. एक सिलिंडर का आयतन एक घन के आयतन के समान है जिसकी भुजा 22मी है. यदि सिलिंडर की त्रिज्या 7मी है तो शंकु की ऊंचाई कितनी है?
(a) 77 m
(b) 66 m
(c) 121 m
(d) 111 m
(e) 55 m
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
Q6. 621 × ? × 6 = 152766
(a) 39
(b) 43
(c) 47
(d) 41
(e) 46
Q8. 6784 + 2213 + 844 – ? = 6743 + 775
(a) 2332
(b) 2323
(c) 2343
(d) 2442
(e) 2424
Q9. 11960 ÷ ? = 65 × 23
(a) 6
(b) 11
(c) 3
(d) 8
(e) 12
Q10. ?/1089=64/?
(a) 264
(b) 258
(c) 236
(d) 244
(e) 246
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में 3 कथन दिए गए हैं। आपको निर्धारित करना है कि कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q11. X, Y और Z को जीब विज्ञान में क्रमश: 45%, 50% और 60% अंक मिलते हैं। जीव विज्ञान में W के अंक X के अंक से 12.5 अधिक है और Z से 4 कम है। सभी चार विद्यार्थियों के पृथक अंक ज्ञात कीजिए।
A. विद्यार्थियों द्वारा जीवविज्ञान में प्राप्त कुल अंक 311.5 है।
B. W’ और X’ के जीवविज्ञान में कुल अंक 147.5.
C. Z को 84 अंक मिलते हैं।
(a) A और B एकसाथ
(b) केवल C
(c) A और या तो B या C
(d) सभी एकसाथ
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. किस समय एक ट्रेन लखनऊ से पटना पहुंचेगी?
A. यह ट्रेन विपरीत दिशा से आने वाली एक 97.5 मी लम्बी ट्रेन को 9 सेकेण्ड में पार करती है।
B. ट्रेन पटना से 11:15 बजे लखनऊ से निकलती है , जो 567 किमी की दूरी पर है।
C. 97.50 मी लम्बी ट्रेन एक सिग्नल पोल को 5 सेकेण्ड में पार करती है।
(a) केवल A
(b) B और C एकसाथ
(c) A और C एकसाथ
(d) सभी कथन एक साथ आवश्यक हैं
(e) केवल B
Q13. एक समबाहु त्रिभुज की ऊंचाई कितनी है?
A. इस त्रिभुज का परिमाप उस आयत के परिमाप के बराबर है जिसकी लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 5 :3 है।
B. एक वर्ग का परिमाप ज्ञात है, जो त्रिभुज के परिमाप का दो गुना है।
C. इस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात है।
(a) इनमें से कोई भी दो
(b) इनमें से कोई भी
(c) केवल C
(d) या तो B या C अकेले
(e) A और या तो B या C
Q14. दो अंकों की एक संख्या का मान कितना है?
A. अंकों का योग 5 है।
B. अंकों के वर्गों के मध्य का अंतर 15 है।
C. इन अंकों का अंतर 3 है।
(a) A और B एकसाथ पर्याप्त है
(b) B और C एकसाथ पर्याप्त है
(c) C और A एकसाथ पर्याप्त है
(d) A और B, B और C या C और A में से कोई एक युग्म पर्याप्त है
(e) आंकड़े अपर्याप्त हैं
Q15. एक नाव को शांत जल में बिंदु A से B की ओर जाने में 2 घंटे लगते हैं। इसकी धारा के प्रतिकूल चाल ज्ञात करने के लिए निम्न में से कौन सी जानकारी आवश्यक है?
A. बिंदु A और B के मध्य की दूरी
B. B से A की ओर धारा के अनुकूल जाने में लगा समय
C. जल धारा की चाल
(a) सभी आवश्यक हैं
(b) A और B, B और C या C और A में से कोई भी एक युग्म पर्याप्त है
(c) केवल A और B
(d) केवल A और C
(e) इनमें से कोई नहीं