Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Quiz for IBPS Clerk Mains...

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi

प्रिय पाठकों,

Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Mains में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  IBPS Clerk Mains के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए है. यह शुरू किया गया-
(a) अगस्त 2004
(b) अगस्त 2002
(c) अगस्त 2010
(d) अगस्त 2008
(e) अगस्त 2006

Q2. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) की परिपक्वता अवधि क्या है?
(a) 5 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 1 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 15 वर्ष
Q3. पीएसएलसी के केवल चार पात्र श्रेणियां हैं, जैसे पीएसएलसी जनरल, पीएसएलसी स्मॉल एंड सीमांत किसान, पीएसएलसी एग्रीकल्चर और पीएसएलसी माइक्रो एंटरप्राइजेज. PSLC से क्या तात्पर्य है -?
(a) Public Sector Lending Certificates 
(b) Priority Sector Lending Certificates
(c) Priority System Lending Certificates 
(d) Priority Service Lending Certificates 
(e) Priority Sector Lending Cash 
Q4. सभी पीएसएलसी की अवधि समाप्त हो जाएगी –
(a) 01 अक्टूबर
(b) 01 अप्रैल
(c) 01 मार्च
(d) 01 जनवरी
(e) 01 जून
Q5. दिशानिर्देश बताते हैं कि निर्धारित विधि की गणना की गई एमसीएलआर एकमात्र सबसे बड़ी परिपक्वता वाले बकेट में धन की अवधि के अनुरूप होगी, बशर्ते यह एमसीएलआर का निर्धारण करने के लिए संपूर्ण धन का 30%  से अधिक हो. MCLR में “M” से क्या तात्पर्य है?
(a) Minimum
(b) Maturity
(c) Marginal
(d) Management
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q6. गोल्ड मुद्रीकरण योजना, 2015 के अंतर्गत सोने की जमा राशि की न्यूनतम अवधि क्या है?
(a) पाँच वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) एक वर्ष
(d) तीन वर्ष
(e) चार वर्ष
Q7. सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक ________ को छोड़कर गोल्ड मुद्रीकरण योजना, 2015 के तहत लागू करने के लिए पात्र हैं?
(a) निजी क्षेत्र के बैंक
(b) आईडीबीआई बैंक लिमिटेड
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(e) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
Q8. बीएसबीडीए, न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता के बिना नियमित बैंकिंग लेनदेन के लिए एक सरल, मूल खाता है. BSBDA से क्या तात्पर्य है -?
(a) Basic Savings Branch Deposit Account
(b) Balance Savings Bank Deposit Account
(c) Basic Savings Bank Demand Account
(d) Basic Savings Bank Deposit Account
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. 1 जुलाई, 2010 से प्रभावी होने वाली बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट प्रणाली का किस दर ने स्थान लिया है? 
(a) Marginal Rate system
(b) Bank Rate system
(c) Repo Rate system
(d) Open Rate system
(e) Base Rate system
Q10. बैंक _______________ के अलावा ब्याज-मुक्त जमा को स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
(a) बचत खाता
(b) आवर्ती जमा खाता
(c) फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट
(d) नोस्ट्रो अकाउंट
(e) चालू खाता
Q11. एनपीसीआई भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए एक शीर्ष संगठन है. इसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के मार्गदर्शन और समर्थन के साथ स्थापित किया गया था।. NPCI से क्या तात्पर्य है –
(a) National Payments Corporation of Industry
(b) National Payments Council of India
(c) Nominal Payments Corporation of India
(d) National Payments Corporation of India
(e) National Product Corporation of India 
Q12. निम्नलिखित में से किस वर्ष एनपीसीआई स्थापित किया गया था –
(a) दिसम्बर 2008
(b) जनवरी 2006
(c) अप्रैल 2010
(d) जुलाई 2012
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है 
Q13.द बैंक ऑफ़  इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है. BIS स्थापित किया गया था –
(a) 26 मई 1961
(b) 01 अक्टूबर 1949
(c) 14 फ़रवरी 1914
(d) 21 अगस्त 1945
(e) 17 मई 1930
Q14. बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है?
(a) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यू यॉर्क, यूएसए
(c) बासेल, स्विटजरलैंड
(d) बर्लिन, जर्मनी
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Q15. किस अधिनियम के तहत एनपीसीआई को धारा 8 के अंतर्गत शामिल किया गया था?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(b) कंपनी अधिनियम 2013
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Quiz for IBPS Clerk Mains and IPPB Officers Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1