Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी

प्रिय पाठक,

कंप्यूटर जागरूकता bank recruitment’s मैन्स परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है.   SBI PO और  NIACL Assistant Examination के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय  SBI PO Prelims और NIACL Assistant Mains 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता में आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. ये प्रश्न NICL AO 2017 recruitment examination  की तैयारी में भी आपकी सहायता करेंगे.

Computer Awareness Questions for NIACL Assistant and SBI PO
           
Q1. अष्टाधारी संख्या
100 को दशमलव में रूपांतरित करें.
(a) 64
(b) 65
(c) 10000
(d) 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. एक NAND गेट ________ के द्वारा बनाया जाता है?

(a) एक AND गेट के बाद OR गेट
(b) एक NOT गेट के बाद एक AND गेट
(c) एक AND गेट के बाद एक NOT गेट
(d) एक OR गेट के बाद एक AND गेट
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. वेबसाइट ________ का एक संग्रह हो
सकता है.
(a) HTML डॉक्यूमेंट
(b) ग्राफ़िक फाइल्स
(c) ऑडियो और विडियो फाइल्स
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4.  आकृति कौन सा लॉजिक गेट दर्शाती है?

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

(a) Exclusive- AND
(b) NAND
(c) OR
(d) Exclusive OR
(e) NOR
Q5. निम्नलिखित में
से क्या डारण की सबसे बड़ी इकाई है
?
(a) PB
(b) KB
(c) MB
(d) TB
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. 10110111 का 1 पूरक क्या है?
(a) 01010100
(b) 10110111
(c) 01001000
(d) 01010111
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से क्या एक NAS सर्वर का प्राथमिक कार्य है?
(a) लॉगिन प्रमाणन
(b) फाइल शेयरिंग
(c) इन्टरनेट एक्सेस
(d) मेल प्रोसेसिंग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. कितनी मेगाबाइट एक गीगाबाइट
बनाती है
?
(a) 1024
(b) 128
(c) 256
(d) 512
(e) 64
Q9. 4010 टेराबाइट लगभग कितने पेटाबाइट
के बराबर है
?
(a) 2.0
(b) 1.6
(c) 3.9
(d) 4.9
(e) 5.0
Q10. बेसिक इनपुट /
आउटपुट सिस्टम
(BIOS) कहा संग्रहित किया जाता है:
(a) RAM
(b) EEPROM
(c) ALU
(d) पेरिफेरल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से क्या संख्या 013(आधार 8) के लिए एक उपयुक्त बाइनरी रूपांतरण है?
(a) 101010
(b) 11011
(c) 1011
(d) 1110
(e) 0001
Q12. दी गयी आकृति निम्नलिखित में से किस लॉजिक गेट का प्रतिनिधित्व
करती है
?

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

(a) AND
(b) OR
(c) NOR
(d) NAND
(e) NOT
Q13. यदि , ‘0’ और, ‘1’ का प्रतिनिधित्व करता है. तो– ○∆∆○○∆ का एक पूरक क्या होगा?
(a) 011001
(b) 100110
(c) 101010
(d) 000000
(e) 111111
Q14. निम्नलिखित में से क्या एक लॉजिक डिसजंक्शन है?
(a) OR gate
(b) AND gate
(c) NOT gate
(d) दोनों(a) और (b)
(e) उपरोक्त सभी
Q15. यदि Ӣ, ‘1’ और ,‘0’ का प्रतिनिधित्व करता है. A, NOT लॉजिक गेट का इनपुट है और B
एकल आउटपुट है. यदि A= Ӣ है तो आउटपुट क्या होगा?
(a) Ṉ Ӣ
(b) Ṉ
(c) Ӣ 
(d) Ӣ Ṉ
(e) Ӣ Ṉ Ӣ

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए कंप्यूटर जागरूकता की प्रश्नोत्तरी | Latest Hindi Banking jobs_7.1