Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेग्ज़र्ड ग्रीगोरीविच लुकाहेन्को दोनों देशों के आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. बेलारूस की राजधानी क्या है?
(a) कीव
(b) मिन्स्क
(c) वॉरसॉ
(d) विल्नियस
(e) रिगा

Q2. भारत और अफगानिस्तान ने हाल ही में स्वास्थ्य, परिवहन, अंतरिक्ष और नए विकास साझेदारी के क्षेत्रों में चार समझौते किए हैं. अफ़ग़ानिस्तान का राष्ट्रपति कौन है?
(a) मोहम्मद मोर्तज़ा
(b) मोहम्मद राजा
(c) अशरफ घनी
(d) अब्दुल कबीर
(e) हामिद करज़ई

Q3. एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने नेपाल को इसके बिजली वितरण के कार्यान्वयन और वृद्धि के लिए कितनी राशि प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) USD 152 मिलियन
(b) USD 175 मिलियन
(c) USD 125 मिलियन
(d) USD 220 मिलियन
(e) USD 100 मिलियन

Q4. भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज _______ को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा पहली बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया.
(a) पी.वी.संधू
(b) चेतन आनंद
(c) के. श्रीकांत
(d) प्रकाश पादुकोण
(e) पुल्लेला गोपीचंद

Q5. _______ शहर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. यह चैंपियनशिप पहली बार भारत में आयोजित किया जायेगा?
(a) चेन्नई
(b) कोच्चि
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
(e) नई दिल्ली

Q6. चेन्नई में आयोजित 8वें एमसीसी – एस आर सुब्रह्मण्यम मेमोरियल आईटीएफ फ्यूचर्स मेन्स टेनिस चैम्पियनशिप में _______ ने नीदरलैंड्स के कॉलिन वैन बीम को 6-3, 6-0 से हराकर एकल मुकाबले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
(a) साकेत मायनेनी
(b) सोमदेव देववर्मन
(c) सुमित नागल
(d) पूरव राजा
(e) सनम सिंह

Q7. फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष का नाम बताइए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स(SIAM) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
(a) रूपकुमार सिंधी
(b) मनविंदर बिस्ला
(c) जगत सिसोदिया
(d) मंसूर आलम
(e) अभय फिरोदिया

Q8. डिजिटल कंपनी का नाम बताइए जिसके साथ इंफोसिस ने हाल ही में जीबीपी 7.5 मिलियन के नकद सौदा में अपना अधिग्रहण पूरा किया है.
(a) ब्रिलियंट बेसिक्स
(b) फिनोमिअल
(c) उंबला डिजिटल
(d) वोर्क इंक.
(e) पेसमेकर लिमिटेड.

Q9. प्रतिष्ठित न्यायविधि ________ को लॉ अध्यापक दिवस समारोह के अवसर पर कानूनी शिक्षा और कानूनी पेशे के लिए उनकी सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित एन आर माधवन मेनन सर्वश्रेष्ठ कानून शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(a) के.के. मैथ्यू
(b) बी एन श्रीकृष्ण
(c) वेद पी. नंदा
(d) ताहिर महमूद
(e) बी.एस. चिमनी

Q10. बाजार मूल्यांकन के सन्दर्भ में _______ ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़ा और देश की द्वितीय सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी बन गयी.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) इंडसइंड बैंक

Q11. ________ और मदर डेयरी फ्रूट्स और वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की एक सहायक कंपनी ने राज्य के अत्याधुनिक दूध और दूध-उत्पाद प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के लिए लीस समझौते पर हस्ताक्षर किए
(a) कर्नाटक
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरयाणा
(e) पंजाब

Q12. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में एक साल पहले से ___________ बढ़ गई थी.
(a) 3.00 प्रतिशत
(b) 4.36 प्रतिशत
(c) 5.36 प्रतिशत
(d) 4.45 प्रतिशत
(e) 3.36 प्रतिशत

Q13. कर्नाटक सरकार की स्टार्ट-अप सेल की पहल के तहत पंजीकृत शुरूआत के लिए हाल ही में ‘ऑफिस-इन-ए-बॉक्स’ शुरू की गई दूरसंचार कंपनी का नाम बताएं.
(a) रिलायंस कम्युनिकेशंस
(b) आईडिया
(c) वोडाफोन इंडिया
(d) एयरटेल
(e) बीएसएनएल

Q14. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय _______________ में है.
(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) बीजिंग, चीन
(c) मनिला, फिलीपींस
(d) न्यू यॉर्क, यूएसए
(e) पेरिस, फ्रांस

Q15. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2015 _____________ में आयोजित किया गया था.
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) पुर्तगाल
(d) स्वीडन
(e) रूस

You may also like to Read:
 Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 13th September 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *