1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk...

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
Mensuration Questions for IBPS Clerk Mains 2017
Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Mains 2017
यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q1. यदि वर्ष 2014 में कंपनी C द्वारा अर्जित लाभ 18.9 लाख रुपये था, तो उस वर्ष में कंपनी C कि आय कितनी थी?
(a) 303.7 लाख रूपये
(b) 264.5 लाख रूपये
(c) 329.4 लाख रूपये
(d) 228.9 लाख रूपये
(e) 218.9 लाख रूपये



Q2. वर्ष 2010 से वर्ष 2015 में कंपनी E के लाभ में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 40
(b) 35
(c) 26
(d) 48
(e) 38

Q3. यदि वर्ष 2013 में कंपनी A द्वारा अर्जित किया गया लाभ 2.1 लाख रु. था, तो उस वर्ष में व्यय कितना था?
(a) 30 लाख रु.
(b) 15 लाख रु.
(c) 23 लाख रु.
(d) 27 लाख रु.
(e) 25 लाख रु.

Q4. सभी वर्षों में एकसाथ कंपनी D का औसत प्रतिशत लाभ कितना था?
(a) 13.5
(b) 11
(c) 12
(d) 14
(e) 10

Q5. वर्ष 2011 में कंपनी B द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ और उसी वर्ष में शेष कंपनियों द्वारा अर्जित औसत लाभ प्रतिशत के बीच का अंतर कितना है?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
(e) 5

Directions (Q.6-10): निम्न रेखा ग्राफ 2012-2017 की अवधि के दौरान दो व्यापारियों द्वारा अर्जित वार्षिक प्रतिशत लाभ के बारे में जानकारी देता है. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


वर्षों में दो व्यापारियों द्वारा अर्जित किया प्रतिशत लाभ 

नोट: % लाभ = (आय-व्यय)/व्यय×100

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. वर्षों में P और Q द्वारा अर्जित किया गया औसत लाभ प्रतिशत कितना है? 
(a) 54%
(b) 50%
(c) 50.5%
(d) 51%
(e) 48.5%

Q7. यदि वर्ष 2014 में, P द्वारा किया गया व्यय 5 लाख था, तो उस वर्ष में आय कितनी थी? 
(a) 7,57,000रु
(b) 7,75,500रु
(c) 7,75,000रु
(d) 7,50,000रु
(e) 5,75,000रु

Q8. यदि वर्ष 2016 P और Q कि आय क्रमश: 18.85 लाख रूपये और 22.78 लाख रु थी, उस वर्ष में Q का व्यय P के व्यय से कितना प्रतिशत अधिक या कम था?
(a) 8% अधिक
(b) 8% कम
(c) 6% अधिक
(d) 6% कम
(e) 10% अधिक

Q9. यदि Q की आय पूरे वर्ष में एक समान अर्थात 4.2 लाख रहती है तो किस वर्ष में उसका व्यय सबसे कम था और उस वर्ष व्यय कितना था? 
(a) 2017, 2.24 लाख रूपये
(b) 2016, 2.47 लाख रूपये
(c) 2017, 2.0 लाख रूपये
(d) 2017, 2.89 लाख रूपये
(e) 2015, 3.45 लाख रूपये

Q10. किस वर्ष में P का Q से अनुपात का अधिकतम संख्यात्मक मान है? 
(a) 2013
(b) 2012
(c) 2015
(d) 2016
(e) 2017

Directions (Q11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: –

संगठन में पुरुष की कुल संख्या संगठन में महिला की कुल संख्या के दो गुना है


Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11. विपणन, तकनीकी और आईटी विभाग में पुरुषों की संख्या उसी विभाग में कार्य कर रही महिलाओं की कुल संख्या से लगभग कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 98%
(b) 102%
(c) 105%
(d) 107%
(e) 108%

Q12. प्रशासनिक विभाग के कर्मचारियों की कुल संख्या में से 30% कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया. तो प्रशासनिक विभाग से पदोन्नत  हुए कर्मचारियों कि संख्या का संघटन में कार्य कर रही कुल महिलाओं से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 30600 : 879
(b) 5300 : 329
(c) 5100 : 293
(d) 293 : 5100
(e) 879 : 5100

Q13. यदि दैनिक कामकाज विभाग में से एक पुरुष एक कार्य को 21420 दिन में कर सकता है और दैनिक कामकाज विभाग में से एक महिला इस कार्य को एक दिन में करने के लिए एक पुरुष कि तुलना में 20% कम कुशल है.तो उसी कार्य को पूरा करने के लिए दैनिक कामकाज विभाग में से सभी कर्मचारियों को पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा? 
(a) 2002/2009 दिन
(b) 2002/1096 दिन
(c) 485/714 दिन
(d) 714/485 दिन
(e) 814/485 दिन

Q14. संगठन के सभी विभागों में पुरुषों की औसत संख्या और संगठन के सभी विभागों में महिलाओं की औसत संख्या के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये? 
(a) 3060
(b) 2440
(c) 2630
(d) 2920
(e) 2290

Q15. यदि आईटी विभाग में कुछ पुरुष कर्मचारियों में वृद्धि कि जाती है जिस से आईटी विभाग में पुरुष कर्मचारियों कि कुल संख्या और दैनिक कामकाज विभाग में महिलओं कि कुल संख्या से 70% अधिक हो जाती है. तो आईटी विभाग में कुल पुरुषों कि संख्या प्रशासनिक विभाग में पुरुषों कि कुल संख्या के लगभग कितने प्रतिशत है? 
(a) 287.5%
(b) 278.5%
(c) 258.7%
(d) 280%
(e) 281.5%


Click Here To View Solutions



 Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1    Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
You may also like to Read: