Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th...

RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018

प्रिय पाठको, 


RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018

RBI Attendant अब समाप्त हो चुकी है ,और अब यह समय RBI Attendant परीक्षा के विश्लेषण का है. कई छात्रों ने आज इस परीक्षा में भाग लिया है और इससे उन्हें सरकारी  नौकरी पाने की उनकी यात्रा में एक कदम ओर करीब लाता हैतो आइये बिना क्षण बर्बाद किए विश्लेषण की ओर चलते है जिसका आप सभी इंतजार कर रहे हैं. पूर्ण परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था.

RBI Attendant ऑनलाइन परीक्षा में चार भाग थे जिनमे रीजनिंग, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और संख्यात्मक अभियोगिता शामिल है. जिनमे प्रत्येक भाग में 30 अंक के 30 प्रश्न थे और इसमें अनुभागीय समय निर्धारित नहीं थी. यह परीक्षा 90 मिनट की थी.

RBI Attendant 2017-18 Exam ANALYSIS (OVER-ALL):

SECTIONS GOOD ATTEMPTS 
Reasoning 21-25
General English 17-22
Numerical Ability 19-23
General Awareness 14-18
TOTAL 84-87

संख्यात्मक अभियोगिता ( आसान-मध्यम)
इस भाग में  30 अंक के 30 प्रश्न थे जिसमे अनुभागीय समय निर्धारित नहीं था. इसमें DI का एक ही सेट था: 
  • Tabular
प्रश्न थे :
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 5 Moderate
Simplification 5  Easy
Number Series 5 Moderate
Miscellaneous 15 Easy-Moderate
Total 30 Moderate
सामान्य अंग्रेजी(आसान-मध्यम)
इस भाग का स्तर आसान था क्योकि यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट के लिए प्रायोजित की गयी थी. इस भाग में Reading Comprehension के 2  सेट थे, जोकि Frog and a Mouse की कहानी पर आधारित थे और इनमे  2 प्रश्न vocabulary (antonym/synonym) पर आधारित थे. Single Fillers  इसमें  grammatical errors पर आधारित थे.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension  10 Easy-Moderate
Sentence Formation/Rearrangement 5 Easy-Moderate
Spelling Errors 5 Easy
Error Detection 5 Easy-Moderate
Single Fillers 5 Easy-Moderate
Total
30
Easy-Moderate

तार्किक अभिक्षमता 
( आसान-मध्यम)

रीजनिंग भाग आसान था और इस भाग में अधिक स्कोर किया जा सकता है. निम्नलिखित प्रकार की पजल और बैठने की व्यवस्था से प्रश्न पूछे गए थे :
  • Floor Based (1 Variable)
  • Circular (1 Variable)
प्रश्न थे:

Topic
No. of Questions
Level
Sitting Arrangement and Puzzles 
10
Easy-Moderate
Syllogism
3
Easy
Blood Relation

2
Easy
Direction Sense
3
Easy
Coding Decoding

4
Moderate
Alpha Series
4
Easy-Moderate
Numeric Series
4
Easy-Moderate
Total
30
Easy-Moderate

सामान्य जागरूकता (आसान)

सामान्य जागरूकता अनुभाग उम्मीदवारों के लिए बहुत मुश्किल नहीं था, अधिकांश प्रश्न कर्रेंट अफेयर्स से थे संबंधित थे और स्थैतिक जागरूकता से प्रश्न थे. उम्मीदवारों के लिए राहत की बात थी कि बैंकिंग से कई सवाल नहीं थे. पर्याप्त अभ्यास और तैयारी के साथ, एक उम्मीदवार इस परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकता है.


All the best for the upcoming exams !!

RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1       RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

                 

RBI Attendant Exam Analysis, Review: 6th Jan 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1