Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO...

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 27th September 2018 | In Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 27th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.



Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका पांच विक्रेताओं द्वारा बेची गई दो कंपनियों (सुजुकी और बजाज) के वाहनों का वितरण दर्शाती है। इसमें कुछ दो पहिया हैं और शेष चार पहिया हैं। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए। 

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 27th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q1. B द्वारा बेची गई सुजुकी कंपनी के कुल चार पहिया,  C द्वारा बेची गयी बजाज कंपनी के कुल दो पहिया से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 35%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 45%
(e) 50%


Q2. बजाज के D और E द्वारा बेचे गये कुल वाहन, सुजुकी के C और D  द्वारा बेचे गए कुल वाहनों की तुलना में कितना अधिक है.
(a) 900
(b) 850
(c) 800
(d) 750
(e) 700


Q3. A, B और C द्वारा मिलाकर बेची गई सुजुकी के दो पहियाओं की औसत संख्या,  D और E द्वारा मिलाकर बेची गई सुजुकी के दो पहियाओं की औसत संख्या से कितना अधिक है।
(a) 200
(b) 225
(c) 250
(d) 300
(e) 350


Q4. C द्वारा बेचे गये सुजुकी के चार पहिया, C द्वारा बेचे गये बजाज के समान प्रकार के वाहनों की तुलना में कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 40%
(b) 200/3%
(c) 100/3%
(d) 60%
(e) 163/3%


Q5. A और B द्वारा मिलाकर बेचे गये बजाज के वाहनों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 12,760
(b) 11,420
(c) 10,290
(d) 11,920
(e) 11,240


Q6. P, Q और R एक साझेदारी करते हैं और कुछ राशि निवेश करते हैं। एक वर्ष बाद, P अपने निवेश को दोगुना कर देता है, Q अपने निवेश में 33 1/3%  की वृद्धि और R अपने निवेश में 20%  वृद्धि करता है। तीसरे वर्ष P और Q अपना निवेश वापस ले लेते हैं और S, R के साथ साझेदारी में शामिल हो जाता है। तीन वर्ष बाद उन्हें 12: 14: 17: 8 (पी: क्यू: आर: एस) के अनुपात में लाभ प्राप्त होता है। यदि Q और R के शुरुआती निवेश के बीच अंतर 1150 है। तो P और S द्वारा किया गया कुल आरंभिक निवेश ज्ञात कीजिए। 
(a) 12100
(b) 14400
(c) 13800
(d) 15000
(e) None of these


Q7. एक कार्य A और B मिलकर 10 दिनों में कर सकते हैं। समान कार्य C, 28 दिनों में नष्ट कर सकता है। A और B कार्य शुरू करते हैं और लगातार 12 दिन कार्य करते हैं और C उन 12 दिनों में कार्य नष्ट करता है। इसके बाद A और C कार्य छोड़ देते हैं और शेष कार्य B, 4 दिनों में पूरा करता है समान कार्य A अकेले कितने दिनों में पूरा करेगा? 
(a) 71/3 days
(b) 23 days
(c) 20 days
(d) 15 days
(e) 70/3 days


Q8. एक विक्रेता अंकित मूल्य पर 10% छूट पर एक ग्राइंडर बेचता है। उसे ज्ञात होता है कि कि वह 16 2/3% का लाभ अर्जित करता हैं लेकिन क्रय मूल्य पर लाभ की गणना करने के बजाय वह क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य के योग पर इसकी गणना करता है। यदि ग्राइंडर का क्रय मूल्य 1350 है तो अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए। 
(a) 2100
(b) 2300
(c) 1890
(d) 1500
(e) 2400


Q9. एक नाव धारा के अनुकूल 75 किमी यात्रा करती है और धारा के प्रतिकूल 60 किमी यात्रा करने के लिए समान समय लेती है। धारा के अनुकूल नाव की गति, शांत जल में नाव की गति का कितना प्रतिशत है? 
(a) 1000/9%
(b)  225/2%
(c) 113%
(d) 140%
(e) None of these


Q10. 4 वर्ष में साधारण ब्याज में 11%  दर पर राशि पर अर्जित ब्याज, 2 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज के साथ एक स्कीम में कुछ ब्याज पर निवेश की गयी समान राशि अर्जित ब्याज के बराबर है। यदि 3 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज पर अर्जित ब्याज 10920 है तो आरंभ में निवेश की गयी राशि ज्ञात कीजिए। 
(a) 9200
(b) 10500
(c) 15000
(d) 11000
(e) None of these


Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर लगभग मान क्या आना चाहिए?
नोट : आपको सटीक मान परिकलित नहीं करना है। 


Q11. (24.89 ×( (12.02)^1.998+ 5.975)) ÷ 15.0201) + 46.93% of 700.24= ?
(a) 580
(b) 680
(c) 497
(d) 307
(e) 790


Q12. ? = 79.96% of 29.01% of (98.96 × 119.979 + 30.08 × 4.02)
(a) 2084
(b) 2684
(c) 3784
(d) 1126
(e) 2784


Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 27th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q15. 5707.97  का  9.98%  × 120 का 24.89%  – 1699.99 का  20.08% × 44.899 = ?
(a) 1830
(b) 1560
(c) 1710
(d) 1430
(e) 1980

Quantitative Aptitude for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 27th September 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1