Direction (1 – 5): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और (II) दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और दिए गये विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करना है.
Q6. रघुवीर एक कार्य को निश्चित दिनों में कर सकता है| रोहन समान कार्य का 3/5 भाग 18 दिनों में कर सकता है| यदि रवि, रोहन और रघुवीर मिलकर कुल कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं एवं रघुवीर, रोहन से 20% अधिक कार्यकुशल है, तो रवि अकेले कुल कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
Q7. A और B क्रमश: 12, 000 और 14,400रूपये निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. वर्ष के अंत तक B को कुल लाभ का 12% उसकी प्रबंधन फीस के रूप में प्राप्त होता है और शेष राशि को दोनों सहभागियों के मध्य उनके निवेश के अनुपात में बाँट दिया जाता है. यदि कुल लाभ 7,500रूपये है, तो उनके लाभ के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
Q8. एक चटाई का क्रयमूल्य, इसके अंकितमूल्य से 33 1/3% कम है. दुकानदार इस चटाई को 350 रु. में बेचता है और 16 2/3%. का लाभ कमाता है. यदि कोई छूट न दी जाती, तो चटाई पर लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
Q9. 60 लीटर के मिश्रण में सल्फ्यूरिक एसिड और अल्कोहल का अनुपात a : 7 है। यदि मिश्रण में 5 लीटर अल्कोहल मिलाया जाता है, तो अल्कोहल का एसिड से अनुपात 8 : a हो जाता है, तो एसिड की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये।
Q10. एक साक्षात्कार में रामू, राम प्रताप और अंकुर के चयन की प्रायिकता क्रमशः 3/5,2/3 और 1/4 है। उनमें से कम से कम किसी एक के चुने जाने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये.
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों का सरलीकरण कीजिये और (?) का मान ज्ञात कीजिये.
Q12. √(5&108% of 75+32×5+2) + 460 का 45% =?
Q14. 981 ÷
3 × 5 + 105 –1645 का 54 % =?
Q15. ? का
= 550 का 48% + 750 का 36% –? का 40%
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams























आरआरबी एनटीपीसी Graduate Level Applicati...
CSPGCL Apprentices 2026 Notification Out...
एमपी कोऑपरेटिव बैंक सिलेबस 2026: देखें क...



