
सभी basics और important सूत्र का ररिवीजन करें. कोई नया विषय शुरू न करें. खुद पर भरोसा रखें और दिमाग को रेस्ट दें. किसी भी चीज की टेंशन न लें, अपने जो मेहनत की है उसका सकारात्मक परिणाम अवश्य देखने को मिलेगा. पौष्टिक खाना खाएं.
इस समय आपको संतुलित रहने का प्रयास करना चाहिए. आप अपने लक्ष्य से महज एक कदम दूर है ऐसे में आपको कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए साथ ही इस समय कोई ऐसी मिस्टेक न करें जिससे बाद में पछताना पड़े. एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और आवश्यक सभी Important Documents की जाँच कर लें और अभी से अपना बैग पैक कर लें. इसके साथ ही Exam Center की Location की एक बार जाँच कर लें और सुबह टाइम से निकल जाएँ जिससे रिपोर्टिंग टाइम से आधा घंटे पहले वहां पहुँच जाएँ.
नाबार्ड ऑफिसर अटेंडेंट 2020 मेंस परीक्षा के लिए टिप्स
- आवश्यक सभी तैयारी अब पूरी हो चुकी है, इसलिए कुछ भी नया सीखने की कोशिश न करें.
- अपने आप पर विश्वास रखें क्योंकि परीक्षा के दौरान भरोसा रखना सबसे महत्वपूर्ण है.
- उचित आराम करें, एक अच्छी नींद लें और एक ताज़ा और सुकून भरे मन के साथ कल उठें.
- बाहर जाने से पहले कुछ खाएं, ताकि परीक्षा के दौरान आपका खाली पेट आपको विचलित न करे.
- अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें व प्रिंटआउट भी निकाल लें.
- एडमिट कार्ड के निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें और इसके नियम का पालन करें.
- अपनी स्टेशनरी तैयार रखें.
- रिपोर्टिंग समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचें.
- शांत रहें और यदि परीक्षा के दिन 5-10 मिनट का समय मिले तो मैडिटेशन करें.
Register here to get study materials and regular updates!!
Practice With:
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes



IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आए...
12th January Daily Current Affairs 2026:...
EMRS Cut Off 2025: EMRS Tier-1 परीक्षा क...



