Adda247 की सभी टेस्ट सीरीज पर आज शाम 6PM से रात 10PM तक फ़्लैश सेल रहेगी. अब आप किसी भी exam के लिए हमारे experts द्वारा बनाई गई Test Series ले सकते हैं, वो भी 60% Discount के साथ! आप कूपन कोड FLASH60 का प्रयोग करें.
Use Code: FLASH60
यह साल बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए ढेरों अवसर लेकर आया है, जिनमें SBI Clerk, SBI PO, IBPS PO, IBPS Clerk, NABARD OA, NABARD Grade A, RBI Assistant, आदि हैं. हमने अपने स्टूडेंट्स के लिए best study material के साथ हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है, ताकि वे आसानी से अपनी किसी भी परीक्षा को Crack कर सकें.
बैंकिंग सेक्टर में क्या अवसर हैं, आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए?
- SBI क्लर्क 2020- 8000 रिक्तियां
- RBI असिस्टेंट- 926 रिक्तियां
- UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर – 421 रिक्तियां
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्केल-II & III – 300 रिक्तियां
- सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड- 100 रिक्तियां
- NABARD ग्रेड A – 153 रिक्तियां
- PNB भर्ती – 12 रिक्तियां
- मेघालय सहकारी बैंक- 10 रिक्तियां
- SBI PO 2020- जल्द जारी
- IBPS PO 2020
- IBPS Clerk 2020
- IBPS RRB PO 2020
- IBPS RRB CLERK 2020
अपने स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए हमारे experts की टीम best Test Series प्रदान कराती है, जिससे छात्र किसी भी परीक्षा को पास कर सकें. ये टेस्ट सीरीज बहुत ही beneficial हैं, क्योंकि ये न केवल आपको depth analysis बताती हैं, बल्कि doubt solving sessions देते हैं. आप किसी भी टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी क्वेरी के लिए comment section में भी पूछ सकते हैं. जो आपको recorded format में दिया जाएगा.
ये क्लासेज एक प्रकार से आपकी all time guide होंगी. तो अब आपको बिना किसी इंतज़ार के इस offer का लाभ उठाते हुए 60% off के flash sale के साथ Test Series अभी खरीदें. यह flash sale शाम 6 बजे से लाइव होगी. every purchase पर पायें 60% की छूट.
FLASH Sale: 60% OFF on Test Series (Buy here)
Use Coupon Code Flash60
Bankersadda की best test series ही क्यों?
- यह market में मौजूद सबसे सस्ती टेस्ट सीरीज में से एक है.
- हमारे विशेषज्ञों द्वारा Video solutions.
- यह अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार की गई है.
- सेक्शन वाइज टेस्ट भी उपलब्ध है.
- आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी प्रैक्टिस कर सकते हैं साथ ही paused की सुविधा भी है.
- ऑल इंडिया रैंक, Percentile, section wise marks, टॉपर के मार्क्स भी compare कर सकते हैं.
Practice with,