Latest Hindi Banking jobs   »   कैसी हो सकती है आज की...

कैसी हो सकती है आज की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा (20 सितम्बर 2020) | Expected Topics

कैसी हो सकती है आज की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा (20 सितम्बर 2020) | Expected Topics | Latest Hindi Banking jobs_3.1

What to Expect in Tomorrow’s IBPS RRB Clerk Prelims Exam?

19 सितम्बर 2020 की IBPS RRB Clerk प्रीलिम्स एग्जाम की बात की जाए, तो स्टूडेंट्स की ओर से दिए गये रिव्यू के अनुसार, परीक्षा की अब तक हुई सभी शिफ्टों का लेवल आसान था, स्टूडेंट्स ने अधिक से अधिक प्रश्न attempt किये. और इस लेवल को देखते हुए स्टूडेंट्स के बीच काफी उत्साह बना हुआ है, क्योंकि परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्न आसानी से सॉल्व हो रहे हैं. 

आज की परीक्षा की पांच शिफ्ट हैं और कल भी 5 shifts में आयोजित हुई थी.  19 सितम्बर 2020 के IBPS RRB क्लर्क परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा के आधार पर हम यहाँ कुछ topics लेकर आये हैं, जिन्हें आपको यानी IBPS RRB Clerk Prelims Exam की आगामी शिफ्टों और 26 सितम्बर की शिफ्टों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ज़रूर तैयार कर लेना चाहिए.  

IBPS RRB Clerk Prelims Exam paper का लेवल Easy होने का मतलब है कि जिसने भी अच्छे से practic की है, वह इसे अच्छे से सॉल्व कर सका होगा, यानी अब माना जा सकता है कि IBPS Clerk Prelims Exam की Cut-Off  काफी high जायेगी.   

परीक्षा के सेक्शन्स की भी बात की जाए, तो दोनों ही सेक्शन्स : Reasoning and Quantitative Aptitude, ईजी  लेवल के थे .  

Take a look on the overall good attempts in IBPS Clerk Prelims Exam:

  

Subject

Good Attempt

Time (in min.)

Quantitative Aptitude

28-35

20 minutes

Reasoning Ability

30-38

20 minutes

Total

68 –75

60 minutes


 


कैसी हो सकती है कल की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा (20 सितम्बर 2020) | What to Expect in Tomorrow’s IBPS RRB Clerk Prelims Exam?


Quantitative Aptitude: क्वांट सेक्शन का लेवल भी Easy था. इसके scoring topics थे: DI, Simplification, Number Series, Word Problems, आदि. Students ने भी इसके 40 questions में से 30 से अधिक questions सॉल्व किये. DI के प्रश्न ज्यादा देखे गये. IBPS RRB Clerk Exam के  Quant सेक्शन का analysis इस प्रकार है:  

Check the topics in Quant section from where Question can be asked and the level of Questions:- 

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 10
Easy to Moderate
Missing Number Series 5-7 Easy
Simplification 10
Easy
Arithmetic Word Problems 15
Easy
Total 40
Easy


Reasoning Ability: रीज़निंग सेक्शन का लेवल भी Easy था. इसके scoring topics थे: puzzles, Alpha Numeric series, Syllogism, Alphabet series Questions. Students ने भी इसके 40 questions में से 33 से अधिक questions सॉल्व किये.The scoring topics were Puzzles, Syllogism, Alpha Numeric Series, Alphabet series.


Check the topics in Reasoning section from where Question can be asked and the level of Questions:-

Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 20
Easy to Moderate
Alphabet Series 5 Easy
Alpha  Numeric 3 Easy
Syllogism 4 Easy
Order and Ranking 2 Easy
Miscellaneous 3 Easy
Total 40 Easy

तो स्टूडेंट्स, आप में से जो भी कल के IBPS RRB Clerk Prelims Exam में बैठने जा रहे हैं, उन्हने ऊपर बताये गये टॉपिक को ज़रूर go through कर लेना चाहिए. साथ ही साथ अपनी एक्यूरेसी का भी ध्यान रखने की ज़रुरत है.    

  19th September 2020

IBPS RRB Clerk Exam Analysis
(Office Assistant)

  IBPS RRB Clerk Shift 4 Exam Analysis 

 IBPS RRB Clerk Shift 5 Exam Analysis 

 

 

Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020

कैसी हो सकती है आज की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा (20 सितम्बर 2020) | Expected Topics | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Also Check,

कैसी हो सकती है आज की IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा (20 सितम्बर 2020) | Expected Topics | Latest Hindi Banking jobs_5.1