Latest Hindi Banking jobs   »   MPESB Exam Calendar 2026

MPESB Exam Calendar 2026 जारी: मध्य प्रदेश की 18 भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, PDF में यहां से करें डाउनलोड

MPESB Exam Calendar 2026: अब तैयारी को मिल गया रोडमैप

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने MPESB Exam Calendar 2026 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है, जिससे लाखों उम्मीदवारों को फरवरी से अक्टूबर 2026 तक होने वाली महत्वपूर्ण भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का tentative timetable मिल गया है।

अब उम्मीदवार समयबद्ध तैयारी प्लान बना सकते हैं और बिना किसी देरी के आगामी सरकारी परीक्षाओं की रणनीति तैयार कर सकते हैं।

MPESB Exam Calendar 2026 — महत्वपूर्ण जानकारी

2026 के लिए MPESB द्वारा जारी कैलेंडर में 18 भर्ती, प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं के संभावित (Tentative) डेट्स सूचीबद्ध हैं। ये परीक्षाएँ मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों और कोर्स प्रवेश के लिए आयोजित होती हैं।

S.No परीक्षा का नाम प्रकार संभावित परीक्षा तिथि
1 Group-01 Sub-Group-02 Recruitment Test भर्ती 10 फ़रवरी 2026
2 ITI Training Officer Recruitment Test भर्ती 18 फ़रवरी 2026
3 Group-5 Staff Nurse Combined Recruitment Test भर्ती फ़रवरी 2026
4 Kshetra Rakshak, Jail Prahari & Sahayak Jail Adhiksak भर्ती मार्च 2026
5 Hospital Assistant Grade-IV Recruitment Test भर्ती मार्च 2026
6 Group-02 Sub-Group-04 Recruitment Test भर्ती अप्रैल 2026
7 Group-3 Sub-Engineer Combined Recruitment Test भर्ती अप्रैल 2026
8 ADDET (Animal Husbandry & Dairy Tech Entrance) प्रवेश मई 2026
9 ANM Training Selection Test प्रवेश मई 2026
10 PNST & GNMTST (Nursing Entrance) प्रवेश जून 2026
11 Post-Basic B.Sc. & M.Sc. Nursing Test प्रवेश जून 2026
12 Pre-Agriculture Test (PAT) प्रवेश जून 2026
13 Middle School Teacher Eligibility Test पात्रता जुलाई 2026
14 Primary School Teacher Eligibility Test पात्रता अगस्त 2026
15 Group-02 Sub-Group-02 Recruitment Test भर्ती सितम्बर 2026
16 Group-4 & अन्य Combined Recruitment Test भर्ती सितम्बर 2026
17 Group-01 Sub-Group-01 & Group-02 Sub-Group-01 भर्ती अक्टूबर 2026
18 Police Constable Recruitment Test भर्ती अक्टूबर 2026

MPESB Exam Calendar 2026 क्यों है जरूरी?

  • इस कैलेंडर से अभ्यर्थी पूरे साल के Exam Prep Roadmap को पहले से समझ सकते हैं।
  • इससे समय रहते स्टडी प्लान, मॉक टेस्ट और रिवीजन टाइम टेबल तैयार करना आसान होगा।
  • जारी होने वाली नोटिफिकेशन, रिजल्ट और एडमिट कार्ड तारीखें भी इसी के आधार पर अपडेट होती हैं।
  • MP Teacher Eligibility Test (Middle/Primary) जैसी परीक्षाएँ भी इसमें शामिल हैं, जो टीचर भर्ती के लिए आवश्यक हैं।

MPESB Exam Calendar 2026 PDF – Download Now

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने MPESB Exam Calendar 2026 PDF जारी कर दिया है, जिसमें वर्ष 2026 में होने वाली सभी प्रमुख भर्ती, प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की संभावित तिथियाँ दी गई हैं। उम्मीदवार इस कैलेंडर की मदद से अपनी परीक्षा तैयारी को बेहतर ढंग से प्लान कर सकते हैं और समय रहते संबंधित नोटिफिकेशन के लिए तैयार रह सकते हैं। MPESB Exam Calendar 2026 PDF को नीचे दिए लिंक से अभी डाउनलोड किया जा सकता है।

calender

MPESB-Exam-Calendar-2026 PDF – Download Now

कैसे चेक करें MPESB Exam Calendar 2026?

  1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट (esb.mp.gov.in) पर जाएँ।
  2. Exam Calendar 2026 लिंक पर क्लिक करें।
  3. PDF खोलें और सभी परीक्षाओं की dates और details ध्यान से पढ़ें।
  4. PDF को डाउनलोड कर तैयारी के लिए सेव करें।

तैयारी के लिए सलाह (Preparation Tips)

1. परीक्षा तिथि के अनुसार प्लान बनाएं: हर परीक्षा का नोटिफिकेशन अप्रैल — अक्टूबर 2026 तक जारी होगा, इसलिए month-wise लक्ष्य तय करें।

2. सिलेबस + PYQ पर फोकस करें: सिलेबस के अनुसार विषयवार तैयारी और पिछले वर्षों के प्रश्न हल करें।

3. मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट: समय प्रबंधन के लिए नियमित मॉक लें।

4. डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें: नोटिफिकेशन आते ही आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें ताकि आवेदन समय पर कर सकें।

MPESB Exam Calendar 2026 जारी होने से मध्य प्रदेश के सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को अब वर्ष-2026 की परीक्षा roadmap मिल गया है। इससे तैयारी की रणनीति बेहतर ढंग से बन सकती है और तैयारी भी समयबद्ध तरीके से हो सकती है।

prime_image

FAQs

MPESB Exam Calendar 2026 कब जारी हुआ?

एमपीईएसबी परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक तौर पर tentative schedule के साथ जारी कर दिया गया है।

क्या ये परीक्षा तिथियाँ final हैं?

यह tentative (संभावित) हैं; आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ अंतिम तिथियाँ अपडेट होंगी।

MPESB Calendar में कौन-सी परीक्षाएँ शामिल हैं?

भर्ती, प्रवेश और पात्रता टेस्ट जैसे Group Exams, Staff Nurse, Police Constable, Teacher Eligibility Test आदि।

MPESB Exam Calendar का PDF कहाँ मिलेगा?

MPESB Exam Calendar का PDF इस पोस्ट पर उपलब्ध है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.

TOPICS: