Latest Hindi Banking jobs   »   31st October Daily Current Affairs 2025

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

खेल

पंजाब के नमितबीर सिंह वालिया ने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मास्टर खिताब जीता

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

पंजाब के लिए यह गर्व का क्षण है — जलंधर के नमितबीर सिंह वालिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल मास्टर (IM) का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है। वे पंजाब के दूसरे इंटरनेशनल मास्टर बने हैं, उनसे पहले दुष्यंत शर्मा (भी जलंधर से) ने यह उपलब्धि 2022 में हासिल की थी।

बैंकिंग

SBI फाउंडेशन और ICRISAT ने स्मार्ट, डेटा-संचालित खेती को बढ़ावा देने हेतु स्मार्ट-क्रॉप लॉन्च किया

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत में छोटे और सीमांत किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है — “स्मार्ट-क्रॉप परियोजना” (SMART-CROP Project) के शुभारंभ के साथ। इस परियोजना का उद्देश्य उन्नत तकनीक का उपयोग करके फसल उत्पादकता बढ़ाना और फसलों को कीट, रोग तथा जलवायु जोखिमों से बचाना है।

राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ₹1 लाख करोड़ के स्टार्टअप फंड ‘अनुसंधान’ के दूसरे संस्करण का अनावरण किया

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश से विदेशी प्रौद्योगिकियों पर निर्भरता कम करने और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी नवाचार (home-grown innovation) को बढ़ावा देने का आह्वान किया है। वे TiEcon Delhi-NCR सम्मेलन में बोल रहे थे, जहाँ उन्होंने भारत के डिजिटल नेतृत्व से तकनीकी आत्मनिर्भरता (Technological Self-Reliance) की दिशा में परिवर्तन पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

भारत के स्वतंत्रता उपरांत एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने उनके योगदान को नमन करते हुए कई प्रतीकात्मक और विकासात्मक पहल की हैं। गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अक्टूबर 2025 को ₹150 मूल्यवर्ग का स्मारक सिक्का, विशेष डाक टिकट, और ₹1,219 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण दिवस

विश्व शहर दिवस 2025, जानें इतिहास और महत्व

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

हर वर्ष 31 अक्टूबर को विश्व शहर दिवस (World Cities Day) मनाया जाता है, ताकि दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण से जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके और सतत शहरी विकास (sustainable urban development) को प्रोत्साहित किया जा सके। यह दिन ‘अर्बन अक्टूबर (Urban October)’ नामक महीने-भर चलने वाले वैश्विक अभियान का समापन भी होता है, जिसे यूएन-हैबिटैट (UN-Habitat) द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक समुदाय को शहरी मुद्दों के समाधान और नई शहरी कार्यसूची (New Urban Agenda) को लागू करने में सक्रिय रूप से शामिल करना है।

साइंस

अमेज़न वर्षावन में भविष्य की जलवायु का परीक्षण

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

अमेज़न वर्षावन के गहरे हिस्से में वैज्ञानिकों की एक टीम एक अनोखा प्रयोग कर रही है, जिसका उद्देश्य यह समझना है कि बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) स्तर दुनिया के सबसे बड़े उष्णकटिबंधीय जंगल को किस प्रकार प्रभावित करेंगे। इस परियोजना का नाम ‘अमेज़नफेस (AmazonFACE)’ है, और इसका मकसद भविष्य की जलवायु स्थितियों का अनुकरण (simulate) कर यह देखना है कि वन किस तरह अनुकूलन करता है। इस अध्ययन के निष्कर्ष जल्द ही जलवायु सम्मेलन COP30 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे, जिसकी मेज़बानी ब्राज़ील करने जा रहा है।

CMS-03 इसरो का अब तक का सबसे भारी उपग्रह क्यों है?

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 2 नवम्बर 2025 को अपने सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को लॉन्च करने जा रहा है। यह प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) से LVM3-M5 लॉन्च वाहन के माध्यम से किया जाएगा — वही शक्तिशाली रॉकेट जिसने भारत के ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन को सफलता तक पहुँचाया था। यह मिशन भारत की उच्च क्षमता वाली अंतरिक्ष संचार (High-Capacity Space Communication) क्षमताओं को नई दिशा देगा, जिससे देश और आसपास के समुद्री क्षेत्रों में डिजिटल कवरेज और संचार सेवाएँ और अधिक मज़बूत होंगी।

समझौता

भारत-अमेरिका के बीच हुई 10 साल की डिफेंस डील

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत और अमेरिका ने अपने रक्षा संबंधों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। 31 अक्टूबर 2025 को दोनों देशों ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग को सशक्त बनाने के लिए 10-वर्षीय ढांचा समझौते (Framework Agreement) पर हस्ताक्षर किए। यह नया समझौता आने वाले दशक में भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) को दिशा देगा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देगा।

आईएमडब्ल्यू 2025 में विशाखापट्टनम पोर्ट ने किया बड़ा करार

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

मुंबई में आयोजित इंडिया मेरीटाइम वीक 2025 में विशाखापट्टनम पोर्ट अथॉरिटी (VPA) ने ₹39,216 करोड़ मूल्य के कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर कर सुर्खियां बटोरीं। ये निवेश भारत की ब्लू इकॉनमी और समुद्री विकास में आंध्र प्रदेश की बढ़ती रणनीतिक भूमिका का मजबूत प्रमाण हैं।

बिज़नेस

डीपी वर्ल्ड का भारत पर बड़ा दांव: 5 अरब डॉलर का निवेश आने वाला

31st October Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत के लॉजिस्टिक्स और समुद्री अवसंरचना (Maritime Infrastructure) क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, दुबई स्थित वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड (DP World) ने भारत में अपने एकीकृत सप्लाई चेन नेटवर्क के विस्तार के लिए 5 अरब डॉलर के नए निवेश की घोषणा की है। यह निवेश पिछले 30 वर्षों में किए गए 3 अरब डॉलर के निवेश के अतिरिक्त है, जो भारत के व्यापार और निर्यात विकास के प्रति कंपनी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह घोषणा डीपी वर्ल्ड के समूह अध्यक्ष और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलायम ने की, जिन्होंने भारत को वैश्विक व्यापार का रणनीतिक केंद्र (Strategic Hub) बताया।

prime_image

FAQs

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।

TOPICS: