TOPIC :-Revision Test
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में यात्रा के लिए जा रहे हैं (सोमवार से रविवार). उन सभी के पास अलग-अलग कारें हैं अर्थात SX4, Venue, Figo, Amaze, Baleno, Swift और Tiago.आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जिसके पास Swift है वह O के ठीक पहले जाता है. O और P जिसके पास venue है उनके मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. P मंगलवार को नहीं जाता है. Swift और baleno वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. J जिसके पास SX4 है उसके पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं. K और J के मध्य उतने ही व्यक्ति जाते हैं जितने J और O के मध्य जाते हैं. N जिसके पास Amaze है वह L जिसके पास Tiago है उसके पहले जाता है. M के पास figo नहीं है. P, Swift वाले व्यक्ति से पहले जाता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति शुक्रवार को जाता है?
(a) M
(b) O
(c) J
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति J के ठीक पहले जाता है?
(a) P
(b) K
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति रविवार को जाता है?
(a) वह व्यक्ति जिसके पास Figo है
(b) वह व्यक्ति जिसके पास Sx4 है
(c) वह व्यक्ति जिसके पास Swift है
(d) वह व्यक्ति जिसके पास Tiago है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P-Amaze
(b) K-SX4
(c) N-Swift
(d) M-Tiago
(e) N-Figo
Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास Figo है?
(a) P
(b) N
(c) J
(d) O
(e) K
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में, :
‘smart test pictures’ को ‘xe zh hx’ लिखा जाता है,
‘Work standard airport’ को ‘ha dx da’ लिखा जाता है,
‘pictures airport Work’ को ‘dx xe da’ लिखा जाता है,
‘smart pictures Work’ को ‘xe hx da’ लिखा जाता है,
Q6. दी गयी कूटभाषा में ‘pictures airport’ को क्या लिखा जाता है?
(a) hx zh
(b) xe dx
(c) da ha
(d) dx da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्न में से ‘standard’ को क्या लिखा जाता है?
(a) ha
(b) hx
(c) dx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गयी कूटभाषा में ‘smart’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) zh
(c) hx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गयी कूटभाषा में ‘Work pictures’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha da
(b) hx dx
(c) dx da
(d) da xe
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘test smart aim’ के लिए क्या कूट है?
(a) da dx ha
(b) zh ma hx
(c) zh zh ta
(d) ha hx da
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए कथाओं में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि करवाल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: K ≤ M < B ≥ W < R ≥ S = T
निष्कर्ष:
I. R > K
II. K ≤ R
Q12. कथन: R > L ≤ U < N > P = T > E
निष्कर्ष:
I. N > L
II. P > E
Q13. कथन: W ≥ D = O ≥ T ≥ E ≥ S < R
निष्कर्ष:
I. D > S
II. S = D
Q14. कथन: M ≤ N > Y = T > O ≥ P = Q
निष्कर्ष:
I. N ≥ P
II. Q < Y
Q15. कथन: U ≤ V < W =X < Y ≥ T ≤ I
निष्कर्ष:
I. Y > U
II. T > V
SOLUTIONS: