Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 3 जून, 2021 – Puzzles

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 3 जून, 2021 – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_3.1


TOPIC :-Puzzles

Directions (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
सात पुस्तकें अर्थात्  P, Q, R, S, T, U और V हैं, जिन्हें विभिन्न वर्षों अर्थात्  2010, 2016, 2012, 2001, 2005, 2014 और  2019 के समान महीनों में प्रकाशित किया जाता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। 
पुस्तक Q  को विषम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित किया जाता है। Q और U के बीच केवल तीन पुस्तकें प्रकाशित की जाती है। जिस वर्ष पुस्तक S को प्रकाशित किया जाता है, उसके 4 वर्ष बाद पुस्तक R प्रकाशित किया जाता है। V को उस वर्ष प्रकाशित किया जाता है, जो पूरी तरह से 3 से विभाज्य है। पुस्कत T को पुस्तक U से पहले एक सम संख्या वाले वर्ष में प्रकाशित किया जाता है।  पुस्तक P, को पुस्तक Q से पहले किसी एक वर्ष में प्रकाशित किया जाता है। 

Q1. S और V के बीच कितनी पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं? 
(a) कोई नहीं 
(b) दो 
(c) एक 
(d) तीन 
(e) तीन से अधिक

Q2. पुस्कत P को निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रकाशित किया जाता है? 
(a) 2005
(b) 2012
(c) 2001
(d) 2019
(e) 2016

Q3. निम्नलिखित में से किस पुस्तक को R से पहले और S के बाद प्रकाशित किया जाता है?
(a) T
(b) P
(c) Q
(d) U
(e) V

Q4. पुस्तक Q के प्रकाशित होने के संदर्भ में, पुस्तक R को कितने वर्ष बाद प्रकाशित किया जाता है?  
(a) 10 वर्ष
(b) 9 वर्ष 
(c) 4 वर्ष 
(d) 2 वर्ष 
(e) 5 वर्ष

Q5. पुस्तक U के प्रकाशित होने के ठीक बाद किस पुस्तक को प्रकाशित किया गया था? 
(a)P 
(b)Q
(c)R
(d)S
(e)V

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

आठ कर्मचारी अर्थात: A, B, C, D, E, F, G और H हैं, उनका जन्म एक ही वर्ष के आठ अलग अलग महीनों में हुआ है। महीनों की शुरुआत मार्च से अक्टूबर तक है। C का जन्म जून में होता है। केवल एक कर्मचारी है जिसका जन्म का महिना C और B के जन्म के महीनों के बीच में है। दिए गए डाटा के अंतिम महीने में E का जन्म होता है। H का जन्म उस महीने में होता है जो A के जन्म वाले महीने के ठीक पहले है लेकिन C के जन्म वाले महीने के बाद है। F, C से छोटा है लेकिन A से बड़ा है। G, D से छोटा है।            

Q6. निम्नलिखित में से कौन A से छोटा है?  
(a) B
(b) D
(c) F
(d) E
(e) H

Q7. कितने कर्मचारी F से बड़े हैं? 
(a) चार 
(b) दो 
(c) तीन
(d) पांच
(e) कोई नहीं

Q8. यदि G के जन्म के महीने को A के जन्म के महीने से अतःपरिवर्तन किया जाता है, तो G निम्नलिखित में से किस कर्मचारी से बड़ा है?  
(a) H
(b) B
(c) E
(d) F
(e) D

Q9. B और G के बीच में कितने कर्मचारी जन्म लेते हैं? 
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो 
(d) तीन
(e) चार

Q10. निम्नलिखित में से किस महीने में D जन्म लेता है?
(a) अगस्त
(b) जून
(c) मई
(d) मार्च 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (11-15): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।  
सात व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E,  F,  G हैं, जिनकी रविवार से आरम्भ होने वाले सप्ताह के अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक छुट्टी होती है। F की छुट्टी B के बाद किसी एक दिन पर है। A की छुट्टी सप्ताह के पहले दिन पर नहीं होती है। E के बाद तीन से अधिक व्यक्तियों की छुट्टी नहीं होती है। G, की छुट्टी D के ठीक पहले और C के बाद है। C की छुट्टी E के पहले नहीं होती है। A और D के बीच 3 से अधिक व्यक्तियों की छुट्टी होती है।  

Q11. निम्नलिखित में से किसकी छुट्टी शुक्रवार को होती है? 
(a) A
(b) G
(c) C
(d)  D
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. F के पहले कितने व्यक्तियों की छुट्टी होती है?  
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) कोई नहीं  

Q13. E और जिस व्यक्ति की छुट्टी A से ठीक पहले है, उनके बीच कितने व्यक्तियों की छुट्टी होती है? 
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) कोई नहीं  

Q14. D के ठीक बाद, निम्नलिखित में से किसकी छुट्टी होती है? 
(a) A
(b) B
(c) C
(d)  G
(e) कोई नहीं 

Q15. D के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?  
(a) A की छुट्टी D के बाद नहीं है
(b) B की छुट्टी D से पहले है।
(c) C और D के बीच केवल एक व्यक्ति की छुट्टी है। 
(d)  D की छुट्टी G के ठीक बाद है।
(e) सभी सत्य हैं।
SOLUTIONS:
सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए बेसिक रीजनिंग क्विज़ – 3 जून, 2021 – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_8.1