Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one liner और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप Bank Exams 2021 के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz for Bank Exams 2021 की 2nd November, 2021 की प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – IRCTC, Kotak Mahindra Bank, Samudrayan Project, Sardar Patel Leadership Centre, Dairy Sahakar” scheme, World Vegan Day आदि पर आधारित है.
Q1. भारत के पहले मानवयुक्त महासागर मिशन का आधिकारिक उद्घाटन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया। मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(a) Neernidhi
(b) Sagaryan
(c) Samudrayan
(d) Sindhuyan
(e) Shakti
Q2. 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर क्या है?
(a) 6.1%
(b) 7.4%
(c) 8.9%
(d) 8.1%
(e) 8.5%
Q3. विश्व शाकाहारी दिवस हर साल ___________ को आयोजित किया जाता है।
(a) 1 नवंबर
(b) 2 नवंबर
(c) 3 नवंबर
(d) 4 नवंबर
(e) 5 नवंबर
Q4. राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के नए अध्यक्ष का नाम बताइए।
(a) विमल जालान
(b) रामलिंगम सुधाकर
(c) दिलीप अस्बे
(d) अशोक भूषण
(e) रंजन गोगोई
Q5. Microsoft ने मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए किस कंपनी का अधिग्रहण किया है?
(a) Apple
(b) Google
(c) Intel
(d) Adobe
(e) Tesla
Q6. केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने “डेयरी सहकार” योजना का शुभारंभ किया। डेयरी सहकार योजना का कुल परिव्यय ________ है।
(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 2000 करोड़ रुपये
(c) 3000 करोड़ रुपये
(d) 4000 करोड़ रुपये
(e) 5000 करोड़ रुपये
Q7. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ___________ में ‘सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित किया।
(a) मनाली
(b) नैनीताल
(c) मसूरी
(d) श्रीनगर
(e) इंफाल
Q8. नरेंद्र सिंह तोमर ने निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में “Apple Festival” का उद्घाटन किया?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीप
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) उत्तराखंड
(d) चंडीगढ़
(e) लद्दाख
Q9. पब्लिक अफेयर्स सेंटर (PAC) द्वारा पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (PAI 2021) के छठे संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार, शासन प्रदर्शन में ‘बड़े राज्यों’ में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
(e) पश्चिम बंगाल
Q10. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने यात्रियों को संचार में अधिक विश्वास प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से किसके साथ भागीदारी की है?
(a) Facebook
(b) Google Play
(c) Truecaller
(d) Yellow Pages
(e) WhatsApp
Q11. सशस्त्र बलों के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड ‘वीर’ लॉन्च करने के लिए किस बैंक ने NPCI के साथ भागीदारी की है?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) यस बैंक
(d) एक्सिस बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक
Q12. निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट के न्यासी बोर्ड में नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश अंबानी
(b) अनिल अंबानी
(c) ईशा अंबानी
(d) अजीम प्रेमजिक
(e) नंदन नीलेकणि
Q13. निम्नलिखित में से कौन सी ट्रेन दक्षिण रेलवे की पहली IMS प्रमाणित ट्रेन है?
(a) चेन्नई एग्मोर – मदुरै तेजस एक्सप्रेस
(b) चेन्नई – कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस
(c) चेन्नई – मदुरै दुरंतो एक्सप्रेस
(d) चेन्नई-मैसुरु-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. हाल ही में किस भाषा के फिल्म सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया?
(a) तेलुगु
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) कोंकणी
(e) मलयालम
Q15. एलन डेविडसन का हाल ही में निधन हो गया। वह किस देश के क्रिकेट ऑलराउंडर थे?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
(e) आयरलैंड
Solutions
S1. Ans.(c)
Sol. The Union Minister of State (Independent Charge) Earth Sciences Dr Jitendra Singh officially launched India’s First Manned Ocean Mission called “Samudrayan project”at Chennai.
S2. Ans.(e)
Sol. Ministry of Finance has approved the interest rate on employees’ provident fund (EPF) deposits for 2020-21 at 8.5%. The rate has been kept unchanged as for year 2019-20.
S3. Ans.(a)
Sol. World Vegan Day is held every year on November 1. The day was first celebrated in the year 1994 to commemorate the 50th anniversary of the founding of UK-based The Vegan Society and the coining of the terms “vegan” and “veganism”.
S4. Ans.(d)
Sol. Centre has appointed former Supreme Court Judge Justice Ashok Bhushan as the new Chairperson of the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT).
S5. Ans.(a)
Sol. Microsoft Corp. has surpassed Apple Inc. to become the world’s most valuable publicly-traded company by market capitalisation.
S6. Ans.(e)
Sol. The Union Minister of Cooperation Shri Amit Shah launched the “Dairy Sahakar” scheme on October 31, 2021 at Anand, Gujarat during a function organised by Amul to celebrate the 75th Foundation Year of Amul. Total outlay of the Dairy Sahakar scheme is Rs 5000 crore.
S7. Ans.(c)
Sol. Union Minister Dr Jitendra Singh dedicated to the nation “Sardar Patel Leadership Centre” at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA) in Mussoorie.
S8. Ans.(b)
Sol. Union Agriculture Minister, Narendra Singh Tomar and Lt Governor, Manoj Sinha has virtually inaugurated Apple Festival, organized for the first time in Srinagar, Jammu and Kashmir.
S9. Ans.(b)
Sol. Public Affairs Index (PAI 2021): Kerala topped in governance performance. According to the 6th edition of Public Affairs Index (PAI 2021) report by the Public Affairs Centre (PAC), a Bengaluru- based non-profit think tank, the top three slots have been taken by Kerala, Tamil Nadu and Telangana among 18 large states.
S10. Ans.(c)
Sol. IRCTC & Truecaller partnered to reduce fraud in the railways. The Indian Railway Catering & Tourism Corporation Limited (IRCTC) has partnered with Truecaller India to provide passengers with greater trust in communication. This partnership aims to reduce fraud in the railways.
S11. Ans.(e)
Sol. Kotak Mahindra Bank partnered NPCI to launch Rupay Credit Cards ‘Veer’ for Armed Forces.
S12. Ans.(c)
Sol. Isha Ambani has been appointed on the Board of Trustees of the prestigious Smithsonian’s National Museum of Asian Art. The appointment is for 4 years.
S13. Ans.(d)
Sol. Chennai – Mysore- Chennai Shatabdi Express becomes the first Integrated Management Systems (IMS) certified train of Southern Railway, first Shatabdi of Indian Railways and second mail/express train on Indian Railways.
S14. Ans.(c)
Sol. Kannada superstar Puneeth Rajkumar passed away due to a fatal cardiac arrest. He was the son of legendary actor Rajkumar.
S15. Ans.(b)
Sol. Australian legend Alan Davidson has passed away at the age of 92, surrounded by his family.